बीबीसी क्लब के तत्वाधान में मनाया गया योग दिवस

 योग बनाये निरोग : अनिरूद्ध भाटी

बीबीसी क्लब ने योग दिवस के अवसर पर भागीरथ बिन्दु स्थित बैडमिंटन कोर्ट में किया योग

हरिद्वार, 21 जून ( विनीत गिरी संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार )



योग दिवस के अवसर पर बीबीसी क्लब द्वारा भागीरथ बिन्दु स्थित बैडमिंटन कोर्ट पर योग किया गया। क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल व महामंत्री हंसराज आहूजा के संयोजन में आयोजित योग कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि योग हमारे जीवन को निरोग बनाता है। प्रतिदिन योग अभ्यास कर जहां हम बेहतर स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते हैं वहीं बीमारियों से मुकाबला करने के लिए हमारी प्रतिरोधक क्षमता भी विकसित होती है। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि विगत दिनों भारतीय युगल जोड़ी ने इण्डोनेशिया ओपन जीतकर देश का सम्मान बढ़ाया है। आज देश के युवा वर्ग में बैडमिंटन के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है। 

क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल व महामंत्री हंसराज आहूजा ने कहा कि प्रतिदिन योग व खेलों से जुड़ाव से हमारा शरीर व मस्तिष्क मजबूत होता है। हमारे जीवन में योग का महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि बीबीसी क्लब के सभी सदस्य आज योग दिवस के अवसर पर उत्तरी हरिद्वार में इण्डोर कोर्ट की स्थापना करने का संकल्प लेते हुए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से मांग करते है कि उत्तरी हरिद्वार में शीघ्र इण्डोर कोर्ट की स्थापना की जाये।

क्लब के उपाध्यक्ष गगन यादव व कोषाध्यक्ष ललित जोशी ने कहा कि भागीरथ बिन्दु से लेकर सप्त सरोवर क्षेत्र तक गंगा तटीय क्षेत्र का वातावरण बेहद स्वास्थ्यप्रद है। क्षेत्रवासी व विशेषकर युवा वर्ग को योग व व्यायाम के माध्यम से अपने शरीर को स्वस्थ रखने का प्रयास करना चाहिए।

योगाचार्य कन्हैया गुप्ता व बीबीसी क्लब के कोच सीएमएस रावत ने सभी खिलाड़ियों को योग अभ्यास करवाया तथा उपस्थित सभी खिलाड़ियों ने भारतीय युगल बैडमिंटन जोड़ी को इण्डोनेशिया ओपन का खिताब जीतने पर शुभकामनाएं दी। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से कोच सीएमएस रावत, गगन यादव, हंसराज आहूजा, संजय अग्रवाल, ललित जोशी, सचिन अरोड़ा, रमाकांत शर्मा, परमेश गोयल, आदर्श पाण्डेय, कन्हैया गुप्ता, रमन यादव, नीरज शर्मा, भविष्य जोशी, माधव, अनन्त भट्ट, कृष्णा, अथर्व, प्रणव सोमनाथ, वंश अग्रवाल, अनन्त यादव समेत क्लब के अनेक खिलाड़ी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...