डॉ विशाल गर्ग ने जनसंपर्क से जनसमर्थन अभियान में किया प्रतिभाग

 उपलब्धियों भरे हैं केंद्र सरकार के नौ वर्ष-डा.विशाल गर्ग



हरिद्वार, 6 जून ( वीरेंद्र शर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) जनसंपर्क से जनसमर्थन अभियान से जोड़ते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता डा.विशाल गर्ग ने जगजीतपुर में अभियान को तेज गति से चलाते हुए सौ लोगों को केंद्र सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी साझा की। मोबाईल मिस काॅल के माध्यम से जगजीतपुर के लोगों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार के नौ वर्ष उपलब्धियों भरे हैं। गरीबों को राशन वितरित करने जैसी योजनाएं, कोविड टीकाकरण, गरीबों के घर का सपना, जनधन योजना एवं उज्जवला जैसी योजनाएं संचालित कर देश की जनता को केंद्र की मोदी सरकार ने अनेकों सौगातें दी हैं। उन्होंने कहा कि देश को स्वच्छता का संदेश देने में देश के प्रधानमंत्री ने निर्णायक भूमिका निभायी है। देश विश्व गुरू बनने की और बढ़ रहा है। देश दुनिया में मोदी सरकार ने देश का मान बढ़ाने का काम किया। डा.विशाल गर्ग ने धारा 370, तीन तलाक जैसे कानून पारित कर लोगों को न्याय दिलाने का काम किया। मोदी सरकार के नौ वर्ष उपलब्धियों भरे हैं। जनसंपर्क से जनसमर्थन अभियान जोरोशोरो से चलाया जाएगा। घर घर पहुंचकर लोगों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने का काम किया जाएगा। इस दौरान विश्वास सक्सेना, लक्की वालिया, अंकित, राजेश शर्मा, निशा वर्मा, रजत जैन, अमित वालिया, मिनी पुरी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...