पिथौरागढ़ में मजबूत होगा सक्षम :- कपिल रतूड़ी

 *सक्षम उत्तराखंड के प्रांत सचिव कपिल रतूड़ी जी का पिथौरागढ़ जिले का प्रवास सम्पन्न।* 


 *रमेश पन्त बने पिथौरागढ़ जिला के संयोजक।* 


 हरिद्वार 13 जून ( संजय वर्मा )


समदृष्टि क्षमता विकास एवम अनुसंधान मण्डल (सक्षम) के प्रांत सचिव कपिल रतूड़ी  पिथौरागढ़ जिले के एक दिवसीय प्रवास पर  जिला मुख्यालय पहुंचे। 

इस अवसर पर चौधरी वेडिंग पॉइंट के निकट आयोजित एक बैठक में प्रान्त सचिव श्री कपिल रतूड़ी जी ने सक्षम के बारे में बताते हुए कहा कि सक्षम उत्तराखंड प्रान्त सहित देश मे दिव्यांगजनो के हितार्थ कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि सक्षम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का एक अनुसांगिक संगठन है, जो समाज मे दिव्यांगजनो की समस्याओं के निराकरण के लिय प्रतिबद्ध है। 

 बैठक में प्रान्त सचिव ने पिथौरागढ़ के व्यवसायी श्री रमेश पन्त जी को जिले में संयोजक का दायित्व देकर कहा कि एक माह के अंदर पिथौरागढ़ जिले की सक्षम कार्यकारिणी के लिये सेवाभावी लोगो को जोड़कर  कार्यकारिणी का गठन करेंगे। उन्होंने विश्वास प्रकट करते हुए कहा कि वरिष्ठ समाजसेवी  रमेश पंत के नेतृत्व में पिथौरागढ़ जिले में भी सक्षम मजबूती प्राप्त करेगा तथा सक्षम के उद्देश्य को दिव्यांग जनों तक पहुंचाने  में सफल रहेगा ।बैठक में उधमसिंह नगर के जिलाध्यक्ष श्री महेश पन्त जी, एडवोकेट विकल्प गुप्ता जी, प्रभात कुमार जी आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...