रूद्रपुर में हुआ जिला सक्षम, "दिव्यांग सेवा केंद्र" का उद्घाटन ,
रुद्रपुर नगर निगम सभागार में आयोजित की गई विचार गोष्ठी-
रुद्रपुर 24 जून ( हरीश पंत ) समदृष्टि ,
क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल, सक्षम के पूर्व नियोजित कार्यक्रमों के अनुसार उत्तराखंड की विभिन्न जिलों में सक्षम का स्थापना दिवस बड़ी धूम-धाम और हर्षोउल्लास से मनाया गया। जगह जगह विचार गोष्ठियों एवं दिव्यांग जागरुकता रैलीयों का आयोजन हुआ।
रुद्रपुर स्थित दरिया नगर उत्तरायणी कॉटेज में *जिला सक्षम, दिव्यांग सेवा केंद्र* का उद्घाटन सक्षम प्रांत अध्यक्ष ललित पन्त एवं प्रांत संरक्षक डॉ एल, एम ,उप्रेती ने संयुक्त रुप से किया।
इस अवसर पर सक्षम के जिला व नगर के दायित्व धारी एवं दिव्यांग उपस्थित थे। प्रांत के दोनों दायित्व धारियों ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यालय का उद्घाटन किया ।
*प्रांत अध्यक्ष ललित पन्त ने इस अवसर पर बताया कि *सक्षम दिव्यांगो के सशक्तिकरण हेतु समर्पित एक राष्ट्रीय संगठन है* और उत्तराखंड के सभी जिलो में यह संगठन दिव्यांग को विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराने में उनकी मदद करता है ।
दिव्यांगों के लिए जारी सरकार की विभिन्न योजनाओं व अधिनियमों की जानकारी व लाभ दिव्यांगों तक पहुंचाने में सक्षम सरकार व दिव्यांगों के बीच एक सेतु के रूप में कार्य कर रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला दिव्यांगं सेवा केंद्र में आकर दिव्यांगं अपनी समस्याओं को बता सकते हैं दिव्यांग प्रमाण पत्र, यूडीआइडी कार्ड बनाना हो , पेंशन के मामले हो , दिव्यांगों पर किसी प्रकार के उत्पीड़न अत्याचार के मामले हो, किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए दिव्यांग सेवा केंद्र कार्यालय से संपर्क स्थापित करें ।
उन्होंने जिला व नगर दायित्व धारियों को कार्यालय स्थापना पर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।
उन्होंने दिव्यांगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यालय दिव्यांगों के कल्याण व उनके हितों में मील का पत्थर साबित होगा।
*प्रांत संरक्षक डा. एल.एम. उप्रेति* ने इस अवसर पर बताया कि सरकार ने अब दिव्यांगों का दायरा बढ़ा दिया है । पहले 14 प्रकार की दिव्यांगता हुआ करती थी अब 21 प्रकार की दिव्यताएं हैं। जिनका प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए। दिव्यांगों के प्रति प्रेम व सौहार्दपूर्ण व्यवहार अपनाकर , उन्हें विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया जाना चाहिए, दिव्यांगों की सेवा ईश्वर सेवा के ही समान है।
सक्षम जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ चिन्हित राज्य आंदोलनकारी महेश चंद्र पंत ने इस अवसर पर जिले व नगर के सभी दायित्व धारियों व कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं और बधाइयां प्रेषित की तथा सेवा भाव से दिव्यांगों के हितों में कार्य करने की अपील की।
सक्षम जिला उपाध्यक्ष रेखा मुंजाल ने दिव्यांग सेवा केंद्र के उद्घाटन से दिव्यांगों को बड़ी मदद मिलने की उम्मीद जताई है और दिव्यांगों के यूडी आईडी कार्ड , पेंशन , राशन कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड आदि बनाने में व उनकी मदद करने में यह कार्यालय उपयोगी सिद्ध होगा।
सायं 4 बजे से , *दिव्यांग सशक्तिकरण एवं पुनर्वास हेतु जनसहभागिता* विषय पर संगोष्ठी ,स्थानीय नगर निगम रूद्रपुर सभागार में आयोजित हुई जिसमें दिव्यांग प्रांत , जिला व नगर के दायित्वधारियों व कार्यकर्ताओं, कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, नगर निगम के मेयर रामपाल सिंह एवं स्थानीय एवं दूर दराज क्षेत्रों से आए दिव्यांगों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment