संघ कार्यालय पर आयोजित हुई अखिल भारतीय साहित्य परिषद की बैठक

अखिल भारतीय साहित्य परिषद उत्तराखंड नदी संस्कृति विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन सितंबर 2023 में करने के लिए कटिबद्ध* 

हरिद्वार 24 जुलाई ( संजय वर्मा )


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय आर्य नगर ज्वालापुर हरिद्वार में अखिल भारतीय साहित्य परिषद उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर सुनील पाठक जी के तत्वावधान में आवश्यक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें सितंबर मास में प्रस्तावित 'नदी संस्कृति' विषय पर तथा नदी से संबंधित अनेक अन्य उप विषयों पर राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी के आयोजन से संबंधित अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई। प्रांतीय अध्यक्ष डॉ पाठक ने शोध संगोष्ठी के विषय में विस्तार से बताया।

बैठक का प्रारंभ विधिवत संगठन मंत्र के साथ करते हुए भारत माता, सर्वश्री हेडगेवार जी एवं श्री माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर जी चित्र के सामने श्रद्धा एवं समर्पण भाव रखकर किया। बैठक में अखिल भारतीय साहित्य परिषद हरिद्वार के जनपद अध्यक्ष श्री सचिन प्रधान ने संगोष्ठी से संबंधित विभिन्न गतिविधियों को बिंदुवार व्यवस्थित करने हेतु अपने विचार रखे। परिषद के उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता सिंह ने संगोष्ठी को रोचक रुचिकर बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का प्रस्ताव रखा।

प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर सुनील पाठक ने बताया कि संगोष्ठी मैं सभी प्रांतों से लगभग शताधिक विद्वानों का आना संभावित है जिनके मेधा पूर्ण विचारों से गंगा मां की महिमा का गुणगान व्याख्यान तथा आदर्श स्थापना की जा सकेगी। विद्वानों द्वारा प्रदत्त विचारों को शोधपत्रिका के रूप में प्रकाशित कर समाज को लाभान्वित किया जा सकेगा। मां गंगा से संबंधित लगभग 27 उप विषयों से संबंधित भ्रांतियों को अनावरित कर विषय संबंधित ज्ञान का प्रकाश होगा। उक्त शोध संगोष्ठी को सफल बनाने के लिए अखिल भारतीय साहित्य परिषद उत्तराखंड कटिबद्ध है।

उक्त बैठक में महामंत्री डॉ विजय कुमार त्यागी, सचिव अभिनंदन गुप्ता, श्री आशीष तिवारी शोधार्थी, श्री सौरभ पांडेय ने भी संगोष्ठी को सफल बनाने हेतु अपने अपने विचार रखें।

राष्ट्रीय संगोष्ठी से संबंधित बैठक का समापन कल्याण मंत्र एवं स्वयंसेवक संघ कार्यालय आर्य नगर द्वारा कराए गए सूक्ष्म जलपान के द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...