शांतिकुंज ने आपदा पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

 शांतिकुंज अधिष्ठात्री शैलदीदी शाहपुर में बाँटी राहत सामग्री


हरिद्वार 20 जुलाई। ( संजय वर्मा ) शांतिकुंज अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी हरिद्वार जनपद के बाढ़ प्रभावित गाँव शाहपुर  पहुंची। यहाँ उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिली, उनका हालचाल जाना। उन्हें ढांढस बधाया और आश्वासन दिया कि शांतिकुंज परिवार इस विपरीत परिस्थिति में आपके साथ खड़ा है। इस दौरान श्रद्धेया शैलदीदी बाढ़ प्रभावित परिवारों में एक-एक राशन किट वितरित की। साथ ही निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया, जिसमें सौ से अधिक लोगों ने चिकित्सा लाभ लिया।

       बताते चलें कि विगत कई दिनों से हरिद्वार के लक्सर तहसील के कई गाँवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। जिससे शाहपुर, मंदारपुर, प्रह्लादपुर, मंडावेल्ला आदि गाँवों के परिवारों को काफी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। इन गांवों के प्रभावित परिवारों के कष्ट के समय शांतिकुंज परिवार उनके साथ खड़ा है। शांतिकुंज अधिष्ठात्री के श्रद्धेया शैलदीदी निर्देश में प्रभावित परिवारों को जब उन्हें आवश्यकता थी, तब उन्हें भोजन उपलब्ध कराया।

                शांतिकुंज अधिष्ठात्री शैलदीदी बाढ़ प्रभावित गाँव शाहपुर में शांतिकुंज आपदा राहत टीम के साथ पहुंची। प्रभावित परिवारों से मिली। उनका हालचाल जाना और उन्हें एक परिवार के मुखिया की भाँति विपदा में इस समय साथ खड़े रहना का आश्वासन दिया। इसके साथ ही प्रथम चरण में श्रद्धेया शैलदीदी ने शाहपुर, मंदारपुर, प्रह्लादपुर, मंडावेल्ला के 120 परिवारों के बीच आपदा राहत किट वितरित की। प्रत्येक किट में तिरपाल, कंबल, चावल 5 किग्रा, आटा 5 किग्रा, दाल 1 किग्रा, चीनी 1 किग्रा सहित मसाले, नमक, चायपत्ती अन्य सामग्री थी। इस अवसर पर श्रीमती शैफाली पण्ड्या, शांतिकुंंज राहत टीम के साथ शाहपुर के प्रधान श्री रनवीर सिंह, प्रह्लादपुर-मंदारपुर के प्रधान श्री सोहनवीर आदि मौजूद रहे।


                इस अवसर पर देवसंस्कृति विवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि शांतिकुंज सरकार एवं स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है। जब भी कोई सहयोग की आवश्यकता होगी, शांतिकुंज परिवार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...