भारत माता मंदिर मे श्रद्धापूर्वक मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व



 हरिद्वार 4 जुलाई ( संजय वर्मा ) तीर्थ नगरी हरिद्वार में गुरु पूर्णिमा का पर्व जूनापीठाधिश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज "पूज्य आचार्यश्री" अध्यक्ष भारतमाता मन्दिर  हरिद्वार  के पावन सानिध्य में  मनाया गया उक्त जानकारी भारत माता मंदिर समन्वय सेवा ट्रस्ट के सचिव आई डी शर्मा शास्त्री ने प्रदान करते हुए बताया कि सर्व प्रथम "पूूज्यआचार्यश्री" द्वारा गुरुदेेव की समाधि पर गुरुदेेव का पूजन किया गया तदुपरांत  समन्वय कुटीर पर पधार कर "पूज्यआचार्यश्री" द्वारा गुरुदेेव की चरण पादुका पूजन किया गया। तत्पश्चात उपस्थित भक्तजनों ने क्रम से गुरुदेेव  की पादुका  पूजन किया गया । समन्वय परिवार एवं प्रभु प्रेमी संघ के बाहर से आये  भक्तजनों व अन्य उपस्थित भक्तगणों ने "पूज्य आचार्यश्री" का आर्शीवाद उपरांत सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरण  किया गया ।इस अवसर महामण्डलेश्वर पूज्य स्वामी ललितानन्द गिरि जी महाराज सहित समस्त आश्रमवासी , भक्तगण आदि उपस्थित रहे* ।   गुरू पूर्णिमा  पर्व  का कार्यक्रम देश विदेश में कार्यरत  समन्वय आश्रम व शाखाओं पर भी बड़े  उत्साह के साथ आयोजित किये जाने के समाचार प्राप्त  हुये है। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित

उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक च...