समाज का गौरव हैं बेटियां-डा.विशाल गर्ग
हरिद्वार, 31 जुलाई। भारतीय समाज सुधार संस्था के संरक्षक डा.विशाल गर्ग व राष्ट्रीय महासचिव रामदेव मौर्य ने ग्राम अहमदपुर की आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की दो छात्राओं को स्कूल ड्रैस के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया और छात्राओं के अनुरोध पर संस्था की और से उनकी पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का भरोसा दिलाया। विवेक विहार स्थित कार्यालय पर छात्राओं को आर्थिक सहयोग प्रदान करने के दौरान डा.विशाल गर्ग ने बताया कि छात्राओं के पिता राजपाल ने संस्था से उनकी बेटियों की पढ़ाई में सहयोग करने का अनुरोध किया था। अनुरोध को स्वीकार करते हुए संस्था की और से दोनों बेटियों की शिक्षा का खर्च उठाया गया। संस्था के सहयोग से बड़ी बेटी अंशिका के 12वीं करने के बाद उसे नर्सिंग में प्रवेश दिलाया गया। जबकि छोटी बेटी वंशिका 11वीं की छात्रा है। दोनों बेटियों की आगे की शिक्षा का खर्च भी संस्था वहन करेगी। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि बेटियां समाज का गौरव हैं। बेटियां पढ़ेंगी और आगे बढ़ेंगी तो समाज आगे बढ़ेगा। सभी को बेटियों के संरक्षण संवर्द्धन के साथ उन्हें पढ़ने और आगे बढ़ने के समान अवसर प्रदान करने चाहिए। राष्ट्रीय महासचिव रामदेव मौर्य ने कहा कि बेटियों को भी शिक्षा के अवसर समान रूप से मिलने चाहिए। संस्था आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों के उत्थान में लगातार सहयोग कर रही है। इस अवसर पर मनोज गौतम, विक्रम नाचीज, छात्राएं अंशिका व वंशिका मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment