भाजपाइयों ने कैबिनेट मंत्रीे सौरव बहुगुणा को दिया ज्ञापन
रुड़की 28 जुलाई (संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की ) बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा को ग्राम खटका टोडा कल्याणपुर के लोगों ने वहां की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन दिया ।भाजपा मंडल के पदाधिकारियों के साथ जहां सौरव बहुगुणा का ग्राम खटका पहुंचने पर स्वागत किया गया वहीं उनसे सोलानी नदी पर पैचिंग बनवाने के लिए आग्रह भी किया गया । ग्राम खटका में गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा को सोलानी नदी से किसानों की जमीन कटाव के कारण हुई फसलों की बर्बादी के विषय में जानकारी दी गई तथा रू
ड़की हाईवे से बाईपास तक सोलानी नदी पर पैचिग बनाने का आग्रह भी किया गया। इस अवसर पर पूर्व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष संजय सैनी सुबोध शर्मा आदि ने सौरव बहुगुणा का स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment