ऋषि कुल आयुर्वेदिक कॉलेज में मनाया गया हरेला पर्व

 हरिद्वार 18 जुलाई उत्तराखंड के लोकपर्व "हरेला"  के शुभ अवसर पर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्व विद्यालय के निर्देश अनुपालन  पर ऋषिकुल परिसर  में 


पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। इस हरेला पर्व के अयोजन में उत्तराखंड  आयुर्वेद  विश्वविद्यालय ऋषिकुल  परिसर के निदेशक एवं विभागाध्यक्ष द्रव्य गुण विज्ञान प्रो .डी. सी. सिंह, प्रो सुनील जोशी, प्रो अजय गुप्ता, प्रो रूबी रानी अग्रवाल,डॉ रमेश चन्द्र तिवारी आदि शिक्षक गण, स्नातकोत्तर छात्र - छात्राएं एवं कर्मचारी गण पौधरोपण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...