संघ के विभाग प्रचारक ने किया पुस्तक का विमोचन



 *समाज को महापुरुषों का अनुसरण करना चाहिए : चिरंजीवी* 

हरिद्वार। 25 जुलाई ( संजय वर्मा ) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला हरिद्वार के तत्वाधान में सामाजिक सद्‌भाव विभाग द्वारा नगर व खण्ड के सद्‌भाव प्रमुखों एवं जिला टोली के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग सम्पन हुआ। 

इस मौके पर विभाग प्रचारक चिरजीव जी ने सामाजिक सद्भाव विषय की एक पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि कोई भी महापुरुष केवल एक ही जति विरादरी की नही होता यदपि वह तो पूरे समाज का होता है। महापुरुषों का अनुसरण समाज को करना चाहिए। प्रान्त सह सामजिक सदभाव प्रमुख रमेश उपाध्याय ने कहा समाज के सभी वर्गों में आपसी सद्भाव ही देश की एकता,अखंडता,विभिन्नता में एकता का सूत्र देता है। आपसी सद्भाव बनाये रखने के लिए समाज की विघटना ताकतों को नष्ट करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख डॉ पवन सिंह जी व सञ्चालन सह जिला प्रमुख ललित जिंदल जी ने किया। इस अवसर पर डॉ. राजेश आधना, रमेश राजपूत, ओंकार त्यागी,राजेश सैनी,सचिन गुप्ता, आदि 24 कार्यकताओं ने प्रशिक्षण वर्ग में प्रतिभाग किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...