समस्त जैन समाज कल निकालेगा शांति मार्च


 हरिद्वार 19 जुलाई (  संजय वर्मा  )  वीरवार 20 जुलाई  को सकल जैन समाज हरिद्वार क्षेत्र में शांति मार्च निकालकर एक ज्ञापन माननीय जिलाधिकारी हरिद्वार महोदय को सौंपा जायेगा।  यह जानकारी देते हुए जैन समाज के प्रसिद्ध व्यवसाई एवं अग्रणी समाजसेवी सतीश जैन ने बताया कि विगत 5 जुलाई को कर्नाटक राज्य के बेलगाम जिले में एक जैन संत आचार्य श्री काम कुमार नंदी जी महाराज की नृशंस हत्या कर दी गई जैन संत जो किसी से भी ना राग रखते हैं ना द्वेष केवल अपनी साधना में ही लीन रहते हैं। उनके साथ ऐसा जघन्य कांड होना जैन समाज के लिए अत्यंत हृदय विदारक व चिंता का विषय है ऐसी घटना सदियों में भी सुनने में भी नहीं आई है। 

ज्ञापन के माध्यम से जैन समाज हरिद्वार क्षेत्र केंद्र व कर्नाटक राज्य की सरकार से दोषियों को शीघ्र अति शीघ्र दंडित करने का आग्रह करेगा साथ ही ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसे सुनिश्चित करने का भी आग्रह करेगा इसके साथ ही सुझाव भी देता है कि प्रशासन को जैन समाज के साथ बैठकर इस विषय में एक प्रभावशाली कार्य योजना तैयार करनी चाहिए। 


                          

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...