पुरोला के आपदा पीड़ितों को शांतिकुंज ने बांटी राहत सामग्री


 शांतिकुंज ने पुरोला में आपदा प्रभावितों में बाँटी राहत सामग्री


हरिद्वार 25 जुलाई (अमरेश दूबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश) शांतिकुंज की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी के निर्देश पर शांतिकुंज आपदा राहत टीम उत्तरकाशी के पुरोला तहसील पहुंची। यहाँ टीम ने भूस्खलन एवं बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिलकर उन्हें ढंाढस बंधाया दी और उनमें राहत सामग्री बाँटी।

इन दिनों उत्तराखण्ड के कई जनपद बाढ़ से प्रभावित है और कई परिवारों का घर ढह गया है, तो वहीं अनेक परिवारघरों में पानी घुसने के कारण अन्यत्र स्थानों में रहने को मजबूर है। शांतिकुंज अधिष्ठात्री शैलदीदी ने उत्तरकाशी जनपद के पुरोला के बाढ़ प्रभावित परिवारों का संज्ञान लेते हुए शांतिकुंज आपदा राहत टीम को राहत सामग्री लेकर भेजी। शांतिकुंज टीम ने प्रभावित परिवारों का सर्वे की और चयनित 55 परिवारों में राहत सामग्री किट बाँटी। प्रत्येक किट में तिरपाल, कंबल, चटाई सहित आटा 10 किग्रा, चावल 10 किग्रा, दाल 3 किग्रा, खाद्य तेल 2 लीटर, नमक व गरम मसाले आदि शामिल थे। अपने संदेश में श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि पीड़ित परिवारों की सेवा ईश्वर  आराधना समान है। उन्होंने बाढ़ व भूस्खलन से प्रभावित परिवारों के प्रति चिंता व्यक्त की।

शांतिकुंज अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी के मार्गदर्शन एवं देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या के नेतृत्व में इन दिनों शांतिकुंज आपदा राहत टीम कठिन परिस्थितियों से सामना करते हुए निरंतर सेवा कार्य में जुटी है। उत्तराखण्ड के अलावा हिमाचल प्रदेश में भी बाढ़ प्रभावित परिवारों की सेवा, सहयोग में स्थानीय गायत्री परिवार की टीम लगी है। उन्हें भोजन व अन्य राहत सामग्री दी जा रही है। श्री मंगल गढ़वाल, श्री दिनेश मैखुरी के नेतृत्व में दस सदस्यीय शांतिकुंज आपदा राहत टीम उत्तरकाशी के पुरोला राहत सामग्री बाँटने गयी थी।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...