मंगलमय परिवार ने की कावड़ियों की सेवा और स्वागत

मंगलमय परिवार ने पूर्व राज्य मंत्री विमल कुमार के नेतृत्व में किया कावड़ियों का स्वागत फल बिस्किट, पानी,




दवाइयां की वितरित

हरिद्वार 9 जुलाई ( संजय वर्मा ) प्रेम नगर  पुल के निकट नहर की पटरी से वापिस लौट रहे शिव भक्तों को मंगलमय परिवार हरिद्वार इकाई के सदस्यों के द्वारा पानी व बिस्कुट के पैकेट और दर्द निवारक जेल वितरित किए तथा पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया गया  इस अवसर पर प्रमुख रूप से विमल कुमार ,डाक्टर राकेश शर्मा ,यशपाल अरोड़ा ,नरेश मनचंदा ,शिव कुमार  ,आर पी अग्रवाल, भारत अरोड़ा, देवेंद्र मनचंदा ,संजय खुराना , विजय अदलखा ,डाक्टर जितेंद्र सिंह ,सुदीप बैनर्जी ,निशांत यादव, रमेश उपाध्य   ,राजीव अरोड़ा ,आशीष बंसल, दीपक मेहता, विनोद शर्मा, राजन आनंद, संजय जैन ,नरेश अरोड़ा आदि अन्य कई सदस्य मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पन्नालाल भल्ला इंटर कॉलेज का हाई स्कूल इंटर परीक्षा परिणाम रहा संतोषजनक

हरिद्वार 19 अप्रैल पी बी म्युनिसिपल इन्टर कॉलेज हरिद्वार में आज घोषित बोर्ड परीक्षा परिणामों में हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय की कुमारी वर्...