पुष्टि कल्पतरू महोत्सव का ऋषिकेश में हुआ आयोजन

 पुष्टि कल्पतरू महोत्सव के अंतर्गत परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में प्रवाहित हुई अध्यात्म की धारा 


वल्लभाचार्य संप्रदाय के गद्दी नशीन  परमाध्यक्ष  गोस्वामी श्री राजेश कुमार जी महाराज , गोस्वामी श्री कृष्ण कुमार जी महाराज  एवं गोस्वामी श्री कुंजेश कुमार जी महाराज की कृपा छाया में गोस्वामी श्री सानिध्य कुमार जी महाराज  ,गोस्वामी श्री आश्रय कुमार जी महाराज एवं गोस्वामी श्री अनुग्रह कुमार जी ने  गुजरात से आए सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों को  श्रवण कराई हरि कथा, पंचतत्व कथा , पंच

 गीत कथा ,

 

ऋषिकेश  1 अगस्त ( संजय वर्मा ) वैष्णवाचार्य  गोस्वामी श्री राजेश कुमार जी महाराज , श्री गोस्वामी श्री कृष्ण कुमार जी महाराज एवं श्री कुंजेश कुमार जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में पुरुषोत्तम मास के पावन काल में श्री वल्लभ धाम मणिनगर अहमदाबाद के तत्वाधान में सात दिवसीय पुष्टि कल्पतरू महोत्सव का आयोजन किया गया ,




जिसके अंतर्गत प्रतिदिन श्रीमद् भागवत कथा के साथ-साथ वल्लभाचार्य संप्रदाय के अनुयाई एवं गुरु परंपरा के संत गोस्वामी श्री सानिध्य कुमार गोस्वामी ,श्री आश्रय कुमार  एवं अनुग्रह गोस्वामी के श्री मुख से श्रीनाथजी लीला , श्री महाप्रभु एवं गिरिराज लीला, गोपी गीत, युगल गीत ,वेणु गीत ,भ्रमरगीत ,उद्धव गीत ,श्री ब्रजभूमि महात्तम  ,श्री यमुना महात्तम के साथ-साथ पुष्टि पंचतत्व कथा ,  पुष्टि  पंच गीत कथा को श्रवण करने का वैष्णव भक्तों को शुभ अवसर प्राप्त हुआ ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...