बहादराबाद में केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगाई चित्र प्रदर्शनी

 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार देहरादून  ने आयोजित की  चित्र प्रदर्शनी 


उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति दिनेश चंद्र शास्त्री, विधायक आदेश चौहान ,सीएमओ हरिद्वार मनीष दत्त ने चित्र प्रदर्शनी एवं उद्घाटन समारोह मे किया प्रतिभाग 


हरिद्वार / बहादराबाद 14 अगस्त ( संजय वर्मा ) केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय देहरादून के द्वारा बहादराबाद स्थित मां सरस्वती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस पर  चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ स्थानीय विधायक आदेश चौहान, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दिनेश चंद्र शास्त्री, सीएमओ हरिद्वार डॉक्टर मनीष दत्त ने किया । इस अवसर पर आयोजित हर घर तिरंगा ,मेरी माटी मेरा देश,  9 साल सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण विषय के अंतर्गत जहां अतिथियों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत अपने विचार प्रस्तुत किए वहीं कार्यक्रम के बीच में प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित लोगों ने प्रतिभाग कर पुरस्कार जीते समारोह का शुभारंभ उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति दिनेश चंद शास्त्री, विधायक आदेश चौहान ,सीएमओ हरिद्वार डॉ मनीष दत्त के अभिभाषण के साथ हुआ जिसमें उन्होंने आजादी के अमर शहीदों वीर वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित जनसमुदाय से देश की एकता अखंडता को कायम रखने सौहार्द बनाए रखने का आह्वान करते हुए सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं के विषय में जानकारी दी, आए हुए अतिथियों का स्वागत केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एनएस  न्याल,  विद्यालय के एमडी अमित चौहान, प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह ,  अंग वस्त्र प्रदान कर किया।  कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना प्रभारी श्रीमती प्रीति भंडारी ,ग्राम प्रधान बहादराबाद नीरज चौहान ,अपर सीएमओ सहित गणमान्य लोग एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे । केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं  प्रसारण मंत्रालय देहरादून के प्रचार अधिकारी एन एस   न्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अगस्त को शुरू हुई चित्र प्रदर्शनी का आयोजन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त तक रहेगा साथ ही 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम ,


चित्रकला प्रतियोगिता ,भाषण, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में बच्चे भाग लेंगे यह कार्यक्रम दो दिन का है जिसका समापन स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर ध्वजारोहण एवं अन्य कार्यक्रमों के साथ होगा। दो दिवसीय कार्यक्रम के


उद्घाटन समारोह का संचालन समाजसेवी संजय वर्मा ने किया ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...