स्वामी विवेकानंद एकेडमी में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल ग्राम कांगड़ी हरिद्वार में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस 


 . हरिद्वार 17 अगस्त ( संजय वर्मा ) स्वतंत्रता दिवस के शुभ-अवसर पर प्रगत भारत संस्था द्वारा संचालित विद्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। ध्वजारोहण श्रीमती दीपा उप्पल व श्रीमती पूनम नरूला जी द्वारा किया गया ।

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय के बच्चों ने कई सांस्कृतिक व देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए।  स्वर गंगा संगीत अकादमी के विद्यार्थियों ने संगीत से कार्यक्रम में समा बांधा । कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में श्रीमान नरेश मनचंदा जी, श्रीमान हरविंदर सिंह उप्पल जी व श्रीमती दीपा उप्पल, श्रीमान कुनाल जी, श्रीमती पूनम नरूला जी, श्रीमान विजेंद्र गर्ग जी श्रीमती कुसुम गुप्ता, श्रीमती इंदु बुटोला जी सम्मिलित हुए।  पूनम नरूला जी ने एक देश भक्ति गीत भी गया। 

अतिथियों द्वारा बच्चों को फल व मिठाइयां वितरित की गई।



मंच संचालन डॉ0 कमलेश कांडपाल जी द्वारा किया गया।  संपूर्ण कार्यक्रम श्रीमान विमल कुमार जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अंकित गर्ग, आकाश जवाड़ी, हार्दिक गर्ग, मीनाक्षी भट्ट, मीनू सैनी, प्रिया रावत, कुमारी स्वाति, प्रेमवती, श्रीमती कविता बनर्जी, सुदीप बनर्जी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...