पन्नालाल भल्ला इंटर कॉलेज में *मेरी माटी मेरा देश* अभियान के तहत निबंध प्रतियोगिता तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
हरिद्वार 21 अगस्त ( संजय वर्मा ) 31 वीं उत्तराखंड एनसीसी वाहिनी के कैडटो कमान अधिकारी कर्नल पी एस सिकरवार के आदेशानुसार कालेज में एनसीसी केयरटेकर श्रीमती सुषमा जगवाण द्वारा देश के अमर शहीदो एवं स्वतन्त्रता सेनानियों द्वारा किए गए बलिदान एवं कुर्बानियो के विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कैप्टन ओ पी गौनियाल ने आजादी के मतवालों द्वारा किए गए बलिदान को याद किया। उसके पश्चात मेरी माटी मेरा देश के तहत देश के शहीदो की याद में एनसीसी कैडेट के द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। निबंध प्रतियोगिता में एनसीसी कैडेटो ने मेरी माटी मेरा देश विषय पर देश के अमर शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानी की विषय पर तथा उनकी कुर्बानियों पर निबंध प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। उसके पश्चात विद्यालय परिसर में फलदार पौधे तथा शोभादार वृक्ष कैडेटों द्वारा लगाए गए । विद्यालय के प्रधानाचार्य कैप्टन ओ पी गौनियाल द्वारा शहीदो एवं बलिदानियो के कार्यों एवं कुर्बानियो पर विस्तृत प्रकाश डाला। यह कार्यक्रम
विद्यालय की एनसीसी प्रभारी तथा एनसीसी केयरटेकर श्रीमती सुषमा जगवाण
द्वारा संपन्न कराया गया। इस कार्यक्रम में बटालियन के आर्मी स्टाफ द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कालेज के एनसीसी सीनियर अंडर आफीसर लव दीक्षित, विशाल, गर्ल्स कैडेट सिया, वन्दना तथा अन्य कैडेटों की विशेष भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment