*सक्षम जिला इकाई नैनीताल द्वारा धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*
*प्रांत अध्यक्ष जी का मिला सानिध्य*
नैनीताल 16 अगस्त ( भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा नैनीताल )
सक्षम जिला इकाई *नैनीताल* द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ नैब गौलापार में मनाया गया। आज के इस पावन पर्व के अवसर पर उपस्थित दिव्यांगों को *मिष्ठान एवं फल* भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित प्रांतीय अध्यक्ष *श्री ललित पंत जी* ने अपने उद्बोधन में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला एवं आजादी की लड़ाई में उनके योगदान की याद दिलाई। उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी *अखंड भारत* की परिकल्पना को साकार करते हुए उपस्थित *दिव्यांगों* में एक नए जोश और उत्साह का संचार भरा। आज के इस पावन पर्व के अवसर पर अनेक *दिव्यांग बंधु भगिनियों* सहित सक्षम उत्तराखंड के प्रांतीय उपाध्यक्ष *श्री पृथ्वी पाल रावत, श्री श्याम धानक, श्री सुरेश कपिल, श्री भुवन गुणवंत, श्री डी के बलुटिया, श्री अरुण गुप्ता, श्रीमती लता जोशी, श्रीमती नीरा तिवारी, श्री अर्जुन भंडारी, श्री विपिन बहुगुणा, विमला बर्सिलिया जी, बीना जोशी जी, साक्षी जी, शिवानी जी, सोनी जी* सहित अनेक दायित्व धारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment