नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में मनाया गया मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम


हरिद्वार 25 अगस्त ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव वीरों को नमन के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम राजकीय प्राथमिक विद्यालय न01 ,व  आगनबाडी केंद्र   रावली महदूद मैं वृक्षारोपण कार्यक्रम नेहरु युवा केंद्र हरिद्वार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की सहयोगी संस्था बहूउदय लोक सेवा संस्थान के द्वारा किया गया जिसमें फलदार छायादार वृक्षारोपण किया गया। जिसमें विधालय के प्रबंधक वे टीचरों ने और बच्चों ने सहभागिता निभाई आंगनवाडी केंद्र में रुपा प्रवेश चौहान उर्मिला रितु साहनी सुनील अंजू सैनी भारत युवा मंडल के अध्यक्ष हर्षित पाल आदि व संस्था बहूउदय लोक सेवा संस्थान के अध्यक्ष मनोज कुमार पाल ने बताया कि मेरी मां की मेरा देश वीरो को नमन आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में हर्ष उल्लास से मना जा रहा है हमारे सबका करता वह कि हमें स्वच्छ वायु सोच वातावरण तभी मिलेगा जब हम अपने आरगन में एक पेड़  लगाए।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी विवेकानंद एकेडमी का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

हरिद्वार/ श्यामपुर कांगड़ी 1 अप्रैल स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभ...