बहादराबाद क्षेत्र ग्राम रावली महदूद में भारत स्वच्छ अभियान की खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां ।
( निर्भय )
रावली महदूद में जहां भारत स्वच्छ अभियान के चलते जगह-जगह पर साफ सफाई की व्यवस्था पर ध्यान नही दिया जा रहा है वही ग्राम रावली मे जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं l इस पर ग्राम वासियों ने कई बार ग्राम प्रधान को भी अवगत कराया है, लेकिन इन सब बातों को दरकिनार करते रहते हैं हाल ही में बहादराबाद क्षेत्र में ग्राम रोहलकी में साफ सफाई न होने के कारण डेंगू का प्रकोप बढ़ा हुआ है जिसमें एक ही गांव के लगभग 50 से ज्यादा मरीज मिलने से गांव में हड़कंप मच गया है वहीं पर गांव की साफ सफाई के लिए जगह-जगह रखरखाव किया जा रहा है पुराने टायर, गमले,कूलर, इन्हीं सभी को देखकर इन सभी में से लार्वा खत्म किया जा रहा है l लेकिन रावली
महदूद में तो सड़कों रास्तों पर मंदिरों के सामने भी कूदे के ढेर लगे हुए हैं इससे ग्राम वासियों में डर का माहौल पैदा हुआ कहीं किसी तरह की बीमारी न फैल जाए । उल्लेखनीय है कि गत वर्ष यहाँ डेंगू ने भारी कहर बारपया था जिस कारण ग्रामीणों में भय का माहौल है l
No comments:
Post a Comment