केंद्रीय संचार ब्यूरो देहरादून ने मां सरस्वती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहादराबाद में मनाया स्वतंत्रता दिवस
भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक कार्यालय केंद्रीय संचार ब्यूरो देहरादून के तत्वाधान में 14 अगस्त से आयोजित की जा रही है चित्र प्रदर्शनी जिसका स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हुआ समापन
हरिद्वार / बहादराबाद 15 अगस्त केंद्रीय संचार ब्यूरो देहरादून के तत्वाधान में सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के समापन का समारोह बहादराबाद स्थित मां सरस्वती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चित्र प्रदर्शनी के साथ हुआ । इस कार्यक्रम में जहां 14 अगस्त को स्थानीय विधायक आदेश चौहान, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति दिनेश चंद्र शास्त्री, सीएमओ हरिद्वार डॉक्टर मनीष दत्त एवं गणमान्य लोगों ने जहां चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया वहीं 15 अगस्त को भव्य और विशाल रैली का आयोजन बैंड बाजो के साथ मां सरस्वती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्राओं ने प्रभात फेरी के रूप में किया इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति के पूर्व चेयरपर्सन विनोद कुमार शर्मा , विद्यालय के संस्थापक दयाराम चौहान ,प्रबंधक अमित चौहान एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एन एस न्याल ने विद्यालय में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया । इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं ने जहां देश भक्ति से और ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया वहीं केंद्रीय संचार ब्यूरो देहरादून के द्वारा छात्र-छात्राओं के मध्य भाषण , चित्रकला प्रतियोगिता ,क्विज प्रश्नोत्तरी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बच्चों ने जहां चित्रकला प्रतियोगिता में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने भाव को रंग और कुची से चार्ट पेपर पर उकेरा, वही भाषण प्रतियोगिता में
मेरी माटी मेरा देश ,सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं को लेकर छात्र छात्राओं ने भाषण प्रस्तुत किए साथ ही बच्चों के बीच प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित किया
गया जिसमें बच्चों से स्वतंत्रता संग्राम को लेकर प्रश्न पूछे गए जिसका बच्चों ने सही उत्तर देकर पुरस्कार जीते इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति जिला हरिद्वार के पूर्व चेयर पर्सन ऑनररी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार शर्मा ने बच्चों को बाल कल्याण समिति के उद्देश्य और इसकी शक्तियों कार्य योजनाओं के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि अगर कहीं भी किसी भी बच्चे के साथ कोई दुराचार अत्याचार होता है तो वह तुरंत विभाग से संपर्क करें उसे न्याय दिलाया जाएगा । कार्यक्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो देहरादून के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एनएस नयाल ने सरकार की उपलब्धियों 9 वर्ष सुशासन एवं गरीब कल्याण को लेकर बच्चों को नई शिक्षा नीति के विषय में जानकारी देते हुए सरकार द्वारा बच्चों छात्र-छात्राओं एवं शिक्षा के क्षेत्र में चल रही योजनाओं के विषय में जानकारी दी 15 अगस्त समारोह को बच्चों के साथ धूमधाम के साथ मनाया गया और उन्हें पुरस्कार भी वितरित किए गए साथ ही एन एस नयाल ने मां सरस्वती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहादराबाद के द्वारा केंद्रीय संचार ब्यूरो देहरादून को मिले सहयोग के प्रति विद्यालय की प्रबंध समिति शिक्षकों बच्चों का आभार भी प्रकट किया ।
No comments:
Post a Comment