हल्द्वानी में सक्षम कार्यकर्ताओं ने बांधे कुष्ठ रोगियों को रक्षा सूत्र

 हल्द्वानी 30 अगस्त (भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा हल्द्वानी ) सक्षम उत्तराखंड सविता प्रकोष्ठ द्वारा कुष्ठ आश्रम हल्द्वानी में मनाया गया सामूहिक रक्षाबंधन कार्यक्रम*  👨‍🦽📿 

    सविता प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस रक्षा सूत्र कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि रहे गुजरात ( जूनागढ) से आये उदासीन अखाड़े के प्रमुख संत आदरणीय जसवंत जी ।*

     केन्द्रीय निर्देशानुसार सक्षम के छः पर्वो में मुख्य रूप से रक्षाबंधन कार्यक्रम महत्वपूर्ण है। जो आपसी भाईचारे का संदेश देता है। कार्यक्रम में सक्षम के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी एवम् प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री पृथ्वीपाल सिंह रावत जी का भी सानिध्य रहा। इस अवसर पर सक्षम कार्यकर्ताओं द्वारा कुष्ठ बाधित दिव्यांगजनों व अन्य सामान्य दिव्यांगजनों को सक्षम कार्यकर्ताओं द्वारा रक्षा सूत्र बाधते हुए मिष्ठान वितरण एवम् सूक्ष्म जलपान भी कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि *उदासीन अखाड़े के प्रमुख संत श्री जसवंत जी ने पूरे देश के सक्षम कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद देते हुए* हल्द्वानी में सविता प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए इस सामाजिक नेक कार्य के लिए कार्यकताओं को अपना आशीर्वाद भी दिया। रक्षा सूत्र के इस महत्वपूर्ण कार्य को आयोजित करने के लिए सक्षम प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी एवम् प्रान्तीय उपाध्यक्ष पृथ्वीपाल सिंह रावत जी द्वारा सविता प्रकोष्ठ प्रान्त प्रमुख जयश्री भण्डारी ,जिला प्रमुख  श्रीमती नीरा तिवारी जी सह प्रमुख श्री अर्जुन सिंह भण्डारी जी के साथ ही अन्य जिला पदाधिकारियों की सराहना करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कुष्ठ आश्रम के मुखिया श्री सुमन पाठक जी ,जिला उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह जी, जिला महिला प्रमुख लता जोशी जी, जिला सह सचिव कंचन सक्सेना जी, गीता आर्या जी, सविता प्रकोष्ठ प्रान्त प्रमुख जयश्री भण्डारी ,जिला प्रमुख नीरा तिवारी जी ,जिला सह प्रमुख   श्री अर्जुन सिंह भण्डारी जी एवम् मानव सक्सेना, अक्षित श्रीवास्तव ने भी रक्षा सूत्र के कार्यक्रम के महत्व को उजागर करने का प्रयास किया । सविता प्रकोष्ठ द्वारा पूरे उत्तराखंड में  कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । जिससे समाज में सामाजिक सरसता एवम् आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिल सके।इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती नीरा तिवारी एवम् संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्रान्त प्रमुख जयश्री भण्डारी ने किया। उन्होंने  बताया 30 व 31 अगस्त को भी रक्षा सूत्र बन्धन का कार्यक्रम संपूर्ण उत्तराखंड में  आयोजित होगा।

 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...