हरिद्वार में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बनाया जा रहा है बेहतर : मदन कौशिक
स्थानीय विधायक कौशिक ने किया महिला चिकित्सालय में मिशन इंद्रधनुष 5.0 का उद्घाटन
हरिद्वार, 07 अगस्त ( वीरेंद्र शर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार )
प्रदेश सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं व नवजात बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु चलाये जा रहे मिशन इंद्रधनुष 5.0 का महिला चिकित्सालय में स्थानीय विधायक मदन कौशिक ने सीएमओ डॉ. मनीष दत्त व सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता की उपस्थिति में फीता काटकर व नवजात शिशुओं को ड्रॉप पिलाकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार हरिद्वार के महत्व को देखते हुए यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को स्थापित करने की दिशा में निरन्तर प्रयासरत है। जगजीतपुर में बन रहा मेडिकल कॉलेज, उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला में बन रहा प्राथमिक चिकित्सालय हो अथवा महिला चिकित्सालय का विस्तार हरिद्वार में स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला महिला व मेला चिकित्सालय को जोड़कर भविष्य में इसे मेडिकल कॉलज का रूप देने का प्रयास किया जायेगा।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि जनपद हरिद्वार में स्वास्थ्य व चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य हो रहे हैं। जिला चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में समूचा विभाग जहां भारी बारिश के मध्य भी जनपद के सभी सुदूर क्षेत्रों तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहा है वहीं प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के माध्यम से गर्भवती स्त्रियों, प्रसूताओं व नवजात शिशुओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। महिला चिकित्सालय हरिद्वारवासियों के लिए वरदान है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष दत्त ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष 5.0 के अंतर्गत टीकाकरण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित किया जायेगा। कार्यक्रम माह अगस्त से अक्टूबर तक 3 माह के लिए मिशन मोड पर चलाया जायेगा।
सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने नगर विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका सदैव सहयोग महिला चिकित्सालय को मिलता रहा है। पूर्व में भी उन्होंने एक जनरेटर चिकित्सालय को प्रदान किया था।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरुद्ध भाटी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉ. मनीष दत्त, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक तोमर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय डॉ. राजेश गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डॉ. अजीत कुमार, एडीआईओ राजीव कुमार, पार्षद विनित जौली, दिनेश पाण्डेय, राजीव जोशी, गौरव भारद्वाज, आदित्य झा, गोपी सैनी, वासु समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment