मुनी की रेती के पास पहाड़ से आया भारी मलबा

 ऋषिकेश में मुनिकी रेती के पास पहाड़ से आया भारी मलबा 


 यातायात हुआ बाधित मलबे को साफ करने का काम जोरों पर


ऋषिकेश 8 अगस्त ( अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश ) बरसात का मौसम इस  बार पहाड़ों के लिए आफत लेकर आया है जहां प्रदेश में भारी वर्षा के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में सड़के बंद है पहाड़ दरक रहे हैं और जानमाल की हानि प्रतिदिन होने के समाचार मिल रहे हैं वहीं योग नगरी ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला के निकट मुनी की रेती थाने के 




पास  मार्ग पर पहाड़ से मलबा आने के कारण यातायात बाधित हो गया है । लोक निर्माण विभाग   पुलिस प्रशासन  ने बुलडोजर  ,जेसीबी लगाकर मार्ग को साफ करना प्रारंभ कर दिया है । उम्मीद है शीघ्र ही यातायात सुचारू रूप से चालू हो जाएगा सड़क पर मालबा आने से किसी भी प्रकार की जान माल की हानि का कोई समाचार नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

लोधी समाज ने नगर निगम चुनाव में मांगा प्रतिनिधित्व

हरिद्वार 23 दिसंबर कनखल लोधी धर्मशाला में नगर निगम चुनाव को लेकर एक बैठक रखी गई बैठक में उपस्थित लोधी समाज के सभी भाई बहन एवं माताएं ने आकर ...