रोहालकी किशनपुर में जिला पंचायत ने कराया मच्छरों से बचाव के लिए छिड़काव


 हरिद्वार/ बहादराबाद 30 अगस्त ( निर्भय ) बहादराबाद ब्लॉक के ग्राम रोहालकी किशनपुर  डेंगू के कहर से पीड़ित हो रहा। लग भग अब तक डेंगू से सैकड़ो लोग होस्पिटल जा चुके उनमे  बच्चों भी शामिल है ।रोहलकी गांव में स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के भी चक्कर लग रहे है। डेंगू की रोकथाम के लिए जिला पंचायत हरिद्वार द्वारा गांव में स्प्रे कराया गया।गांव की गली-गली मोहल्लों में जाकर मच्छर मारने वाली दवाई का छिड़काव कराया गया।आपको बता दे रोहालकी में आए दिन डेंगू के नए मामले निकलकर सामने आ रहे हैं।जिसको लेकर लोगो मे भय की स्थिति बनी हुई हैं।वहीं जिला पंचायत द्वारा गांव में लगातार कराए जा रहे दवाई के छिड़काव से लोगो को राहत भी मिल रही हैं।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...