सक्षम देहरादून ने दिव्यांग जनों को बांधे रक्षा सूत्र

 महिला आयाम सक्षम उत्तराखंड ने  मनाया दिव्यांगजन रक्षा सूत्र कार्यक्रम।

 देहरादून 30 अगस्त समदृष्टि क्षमता



विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) के महिला आयाम प्रांत उत्तराखंड द्वारा *दिव्यांग जन रक्षा सूत्र कार्यक्रम* का आयोजन दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित कारगी चौक देहरादून स्थित संस्था उड़ान विशेष स्कूल में हुआ।

 कार्यक्रम का संचालन प्रांत महिला प्रमुख श्रीमती निरुपमा द्वारा किया गया। इस दौरान सभी लगभग 30 से 40 मानसिक मंदता से ग्रसित दिव्यांग बच्चों को राखी बांधी गई तथा लड्डू खिलाकर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सबका मुंह मीठा किया गया। सभी सक्षम की महिला आयाम की मातृ शक्तियों एवं विशेष शिक्षकों ने भी एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधकर राखी का पर्व मनाया। कार्यक्रम संयुक्त रूप से सक्षम महिला आयाम उत्तराखंड एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून द्वारा किया गया।दून डिफरेंटली एबल ट्रस्ट,मुनीशाभा सेवा सदन एवं पुनर्वास संस्थान ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए निरुपमा जी ने सक्षम की सभी गतिविधियों से अवगत कराया तथा वर्तमान में चल रहे 25 अगस्त से 8 सितंबर तक चलने वाले नेत्रदान पखवाड़े के बारे में भी दिव्यांग जनों की माता-पिता एवं अध्यापकों को जानकारी दी।

मातृशक्तियों ने सक्षम द्वारा किए जा रहे कार्य को सराह एवं भविष्य में जुड़कर समाज को समावेशी बनाने में अपना योगदान देने हेतु संकल्प लिया।

इस दौरान संस्थान की प्रधानाध्यापक मीनाक्षी डोबरियाल इतिशा डोबरियाल, अंजलि डोबरियाल महक सीमा सेमवाल सीमा सिंह पूजा सेमवाल अजय राणा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से ऋषभ प्रकाश, पूजा  उमेश ग्रोवर एवं प्रांत सहसचिव सक्षम तथा नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून से अनंत प्रकाश मेहरा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...