भल्ला इंटर कॉलेज में शहीदों के परिवारों को किया गया सम्मानित

 पन्नालाल भल्ला म्यु इण्टर कॉलेज, हरिद्वार द्वारा शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित  

हरिद्वार 9 अगस्त ( वीरेंद्र शर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) पन्ना लाल भल्ला म्यु इंटर कॉलेज हरिद्वार में ॑आजादी के मतवाले ॑ कार्यक्रम के अवसर पर, ऺमेरी माटी मेरा देश ॑ के शहीदों के लिए किए गए कार्यक्रम को शहीदों की याद में उनके परिजनों के साथ  मनाया गया तथा  अतिथियों के द्वारा शहीदों कोभावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर दी गई एवं उनके  परिजनों को सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पंच प्रण की शपथ प्रार्थना सभा में सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को दिलाई गई। प्रधानाचार्य कैप्टन ओ पी गौनियाल के द्वारा विद्यालय की प्रबंधिका एवं नगर निगम हरिद्वार की वरिष्ठ वित्त अधिकारी श्रीमती निकिता बिष्ट का प्रथम  बार विद्यालय में आने पर सभी की ओर से पुष्प गुच्छ, शाल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। शहीदों में सन् 1971 भारत-पाक युद्ध के दौरान वीरगति  को प्राप्त हुए सेंकड लेफ्टिनेंट स्व0 ज्ञान प्रकाश बहुखंडी जो 14 ग्रेनेडियर्स में तैनात थे , उन्होंने युद्ध के दौरान लड़ते हुए शहादत पाई।

स्व0 श्री ज्ञान प्रकाश बहुखंडी ने अपनी स्कूली पढ़ाई कक्षा 6 से 12 तक पन्नालाल भल्ला इंटर कॉलेज हरिद्वार में की तथा वे विद्यालय के बेस्ट एनसीसी कैडेट भी रहे। उनका सपना सैनिक के रूप में देश की सेवा करने की थी, एक सैनिक के रूप में फौज में भर्ती होकर उन्होंने अपना सपना पूर्ण किया। हरिद्वार के इस सपूत ने सेना में कमीशन लेकर एक सैन्य अधिकारी के रूप में देश की सेवा प्रारंभ की तथा देश के लिए अपनी कुर्बानी देकर इस धरती मां की आन- बान- शान तथा गौरव को बढ़ाया ।श्री ज्ञान प्रकाश बहुखंडी हरिद्वार अपर रोड स्थित घनश्याम गिरी की हवेली में रहते थे। उनके पिता पंडित स्व0  दीनदयाल शास्त्री एवं माता स्व0 श्रीमती राजेश्वरी देवी का यह अमर सपूत सेकंड लेफ्टिनेंट के रूप में छोटी उम्र में थल सेना में भर्ती हुआ तथा अविवाहित रहते हुए अपने प्राण देश की रक्षा में न्योछावर कर दिए। मूल रूप से उत्तराखंड के जिला पौड़ी गढ़वाल का यह लाल 3 दिसंबर 1971 से 16 दिसंबर 1971 तक चलें भारत -  पाकिस्तान के युद्ध में लड़ते हुए शहीद हुए। तब पाकिस्तान के दो टुकड़े होकर एक अलग देश बांग्लादेश बना ।आज उनका यह सम्मान प्राप्त करने के लिए उनके छोटे भाई श्री जयप्रकाश बहुखंडी जो कि इसी विद्यालय पन्नालाल भल्ला इंटर कॉलेज हरिद्वार के कक्षा 6 से 12 तक के छात्र रहे हैं । तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य गौनियाल के सहपाठी भी रहे हैं।आज वह विद्यालय में आकर पुरानी यादों में खो गए। वह विद्यालय की प्रबंधिका  एवं प्रधानाचार्य से अपने भाई को मिलने वाले सम्मान को प्राप्त कर अत्यंत भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि उनके भाई ने जब वह पढ़ रहे थे तब शहीद  लेफ्टिनेंट देवेन्द्र शर्मा की अन्तिम शोभा यात्रा निकल रही थी तो उन्होंने अपने दोस्तों को कहा था कि देखना एक दिन मेरी भी शोभा यात्रा इससे दुगनी होगी, और उन्होंने देश के लिए बलिदान देकर उस कथन को सत्य साबित कर दिया। *************इसी तरह से दूसरे अमर शहीद कैप्टन जगदीश चंद्र भट्ट, जो कि आर्मी मेडिकल कोर में सन् 1984 में कमीशन लेकर भर्ती हुए तथा  सीधे कैप्टन के पद पर नियुक्ति पाकर एक डॉक्टर के रूप में देश की सेवा शुरू की। नैनीताल जिले के खटीमा के नजदीक गांव में जन्मे स्वर्गीय श्री देवी दत्त भट्ट एवं स्वर्गीय श्रीमती सीता देवी भट्ट के वीर सपूत  ने 5 अक्टूबर 1988 को वीरगति प्राप्त की। ऑपरेशन ॔पवन ॑ जो श्रीलंका में शांति स्थापित करने हेतु भेजी गई थी, उसमें उन्होंने अपना बलिदान दिया। जब वह वीरगति को प्राप्त हुए तो उनकी एक नन्ही पुत्री थी और उनकी पत्नी श्रीमती भारती भट्ट जिन्होंने एक अच्छी पत्नी, अच्छी मां तथा एक संस्कारित बहु का धर्म भली भांति निभाते हुए समाज को एक नई दिशा दी। अपने पति को मिलने वाले सम्मान को प्राप्त कर श्रीमती भारती भट्ट बेहद भावुक एवं सहज हो गई। आज वह बी एच ई एल हरिद्वार में कार्यरत हैं तथा हरिद्वार स्थित शिवलोक कॉलोनी में निवास कर रही हैं।

 आज उन्होंने सम्मान पाकर अपने पति को बारंबार याद किया तथा उनके आंखों से आंसू भी छलक आए। उन्होंने विद्यालय परिवार का आभार प्रकट किया कि उन्हें इस प्रकार से सम्मानित किया गया जिसको वह भुला नहीं पाएंगी।इसी क्रम में भूतपूर्व सैनिक कल्याण सोसायटी हरिद्वार के जिला अध्यक्ष श्री दिनेश सकलानी जी को भी विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया उनके द्वारा भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याण हेतु काफी प्रयास किए जाते रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य कैप्टन ओ पी गौनियाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे विद्यालय के लिए यह गौरव का क्षण है कि हम हरिद्वार के दो महान शहीदों को याद करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित कर रहे हैं। हमारे लिए यह भी स्वर्णिम पल है कि आज हमारी प्रबंधिका के द्वारा  यह कार्यक्रम सम्पन्न कराया जा रहा है। प्रधानाचार्य द्वारा शहीद ज्ञान प्रकाश बहुखंडी जो हमारे विद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं उनके छोटे भाई जय प्रकाश बहुखंडी का सम्मान करने पर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। साथ ही श्रीमती भारती भट्ट जी जो कि शिवलोक कॉलोनी में ही रहती हैं उन्हें भी सम्मान करने पर गौरव महसूस कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रभाकर सिंह जी के द्वारा किया गया।प्रधानाचार्य द्वारा आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ प्रवक्ता एवं उप - प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार शर्मा, एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी श्री त्रिलोक चंद, एन एस एस के जिला समन्वयक श्री एस पी सिंह,एन सी सी की प्रभारी श्रीमती सुषमा जगवाण, श्री सुनील कुमार, श्री मेघराज सिंह, श्रीमती इतु भट्टाचार्य, श्री विकास भारद्वाज, श्री महेश चंद, श्री अनुपम अग्रवाल, श्री दीपक उप्रेती, श्री कमल सिंह, श्रीमती पुष्पा शर्मा,श्री प्रेम लाल, पूनम रानी, हिमानी शर्मा, बालमुकुंद पोखरियाल, उमाकांत शर्मा,दीपक कुमार, सुरेन्द्र पाल,जयन्ती तथा राजीव कुमार तथा एन एस एस एवं एन सी सी के कैडिटो का विशेष योगदान रहा।

मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों तथा शहीद परिवार के परिजनों एवं  विद्यालय परिवार द्वारा विद्यालय में शहीदों की याद में वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में शहीदों के परिजनों ने विद्यालय परिवार एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा प्रबंधक महोदया का धन्यवाद अदा किया तथा  सभी छात्र-छात्राओं को जीवन में मेहनत, लगन एवं देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने की नसीहत दी। विद्यालय की प्रबंधक तथा वरिष्ठ वित्त अधिकारी श्रीमती निकिता बिष्ट ने बताया कि वह स्वयं एनसीसी की सी सर्टिफिकेट धारी रही है तथा अपने विद्यालय की बेस्ट कैडेट रही है उन्होंने 31 यूके बटालियन एनसीसी, हरिद्वार से सी सर्टिफिकेट प्राप्त किया और आज विद्यालय में आकर उन्होंने अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया कि वह अत्यंत ही भाग्यशाली हैं कि उन्हें इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। इसके लिए उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य का विशेष धन्यवाद अदा किया और अपनी शुभकामनाएं विद्यालय परिवार को दी।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...