क्षतिग्रस्त सीवर चेंबर की शीघ्र हो मरम्मत :-अनिरुद्ध भाटी

 क्षतिग्रस्त सीवर चैम्बरों की शीघ्र होगी मरम्मत : अनिरूद्ध भाटी

क्षेत्रीय पार्षद ने गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के कर्मियों के साथ किया क्षतिग्रस्त चैम्बरों का निरीक्षण 

हरिद्वार, 01 सितम्बर ( वीरेंद्र शर्मा संवाद दाता गोविंद कृपा हरिद्वार )



उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला, दुर्गानगर, मुखिया गली, आदर्श नगर, शेर गली, पावन धाम मार्ग, सूखी नदी से दूधाधारी तक मुख्य मार्ग व ब्रांच गलियों के क्षतिग्रस्त सीवर चैम्बरों की मरम्मत व नये ढक्कनों को स्थापित करने के क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के प्रस्ताव को गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई ने स्वीकृत करते हुए क्षेत्रीय पार्षद के साथ गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के कर्मियों ने क्षतिग्रस्त सीवर चैम्बरों का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला में तीर्थयात्रियों का सर्वाधिक आवागमन होता है जिसके चलते उत्तरी हरिद्वार की सीवर प्रणाली पर भारी दवाब बना रहता है। सीवर लाईन को सुचारू रखने के लिए उन्हांेने दो माह पूर्व गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई जल संस्थान को क्षेत्र की सीवर लाईन की मशीन द्वारा सफाई व क्षतिग्रस्त सीवर चैम्बरों की मरम्मत व टूटे हुए ढक्कन के स्थान पर नये ढक्कन लगाये जाने का प्रस्ताव दिया था जिसे गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। प्रस्ताव के अनुपालन में क्षेत्र में सीवर लाईन की सफाई प्रारम्भ हो गयी है तथा अब शीघ्र ही क्षतिग्रस्त सीवर चैम्बरों की मरम्मत तथा टूटे हुए ढक्कनों के स्थान पर नये ढक्कन लगाने का कार्य प्रारम्भ हो रहा है जिससे क्षेत्र की सीवर व्यवस्था बेहतर हो सकेगी। 

भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में सीवर लाईन की सफाई होने से ओवर फ्लो की समस्या से निजात मिलेगी तथा क्षतिग्रस्त चैम्बरों की मरम्मत से दुर्घटना का खतरा भी समाप्त होगा। उन्होंने इस कार्य के लिए क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के कर्मियों का आभार ज्ञापित किया। 

इस अवसर पर गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के नरेन्द्र गुप्ता, दिनेश शर्मा, राघव ठाकुर, हंसराज आहूजा, गोपी सैनी, रूपेश शर्मा, सुखेन्द्र तोमर, सोनू पंडित, प्रमोद पाल, आदित्य यादव, आशू आहूजा समेत अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...