*ॐ शांति ॐ*
*श्रद्धांजलि सभा*
सक्षम प्रांत उत्तराखंड के अध्यक्ष आदरणीय *श्री ललित पंत जी* की धर्मपत्नी *श्रीमती हेमलता पंत जी* का *देहावसान* 3 सितंबर 2023 को हो गया था। इस दुख की घड़ी में जिला नैनीताल में निवासरत सभी *प्रांत पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी एवं समस्त कार्यकर्ताओं* को सूचित किया जाता है कि दिनाँक 9 सितंबर 2023 (शनिवार) को दिन में 11:00 बजे एक *श्रद्धांजलि सभा* का आयोजन *संघ कार्यालय हल्द्वानी* में किया जाएगा। जिसमें प्रांत के सचिव *श्री कपिल रतूड़ी जी* का भी सानिध्य हम सभी को मिलेगा। वहीं दूसरी ओर चंपावत जिले का सक्षम परिवार भी कल 9 अगस्त को स्वर्गीय हेमा पंत को श्रद्धांजलि देने के लिए चंपावत में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करेगा अतः आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है।
*धन्यवाद*
*सादर*
*भुवन गुणवंत*
*प्रांत सहसचिव*
*सक्षम*
*उत्तराखंड*
No comments:
Post a Comment