पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती पर ऋषिकुल में हुआ कार्यक्रम का आयोजन


 "भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत जयंती समारोह ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ  आयोजन"

हरिद्वार 10 सितंबर ( आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )



ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के सभागर में पंडित गोविंद बल्लभ पंत के जयंती समारोह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई| समारोह का शुभारंभ अपार जिलाधिकरी पी.एल. शाह ने दीप प्रजवल्लित कर किया| जिलााधिकारी धीरज सिंह गब्बर्याल के निर्देशन ,अपर जिलााधिकारी पी.एल शाह के मुख्य समन्वय एवं इंडियन रेड क्रॉस के सचिव प्रोफेसर (डॉ) नरेश चौधरी संयोजन में पंडित गोविंद बल्लभ पंत के जीवन  पर लघु नटिकाये,  लोकगीत एवं लोक नृत्यों का प्रस्तुतिकरण किया गया |जिसमें बी.एम.डी.ए.वी स्कूल ,शिवडेल ,हरि हारा नंद पब्लिक स्कूल,डॉ हरे राम इंटर कॉलेज, पार्थसारथी स्कूल ,विजडम ग्लोबल स्कूल ,आनंदमई सेवा सदन महिला इंटर कॉलेज, पन्नालाल भल्ला इंटर कॉलेज ,राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर ,एस.एम .एस.डी. स्कूल कनखल ,नेचर इंटरनेशनल स्कूल, ए.एस.एन इंटर कॉलेज ,राजकीय, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनखल गायत्री विद्यापीठ ,शांतिकुंज स्कूल के छात्र छत्रों द्वार पंडित गोविंद बल्लभ पंत की कार्यशैली पर लघु नाटिका का प्रदर्शन किया गया ,साथ ही साथ स्वच्छता ,बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ ,मातृभाषा हिंदी को अपनाने, पर भी शानदार प्रस्तुति की ग ग| विविध प्रदेश की सांस्कृतिक झलक दिखाते हुए भारत की अनेकता में भी एकता को चरितार्थ होते हुए देखकर दर्शकों ने भारपुर आनंद उठाया| अपर जिलाधिकरी पी.एल . शाह ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व ,राजकीय पर्व एवं ,अंतरराष्ट्रीय पर्वों के माध्यम से जब अपने शानदार प्रदर्शन दिखाने का मौका मिलता है उसका लाभ सभी छत्रों को सर्वोच प्रथमिकता से उठाना चाहिए तथा गोविंद बल्लभ पंत को आदर्श मानकर उनकी कार्यशैली , कर्मथता एवं निर्णय लेने की क्षमता तथा परदर्शिता से किये गये कार्यों को अपना-अपना जीवन शैली अपनाना चाहिए |अपर जिलााधिकारी पी.एल. शाह ने कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ नरेश चौधरी की समर्पण भावना से कार्यक्रम के संयोजन पर शानदार संचालन एवं सम्पन्न करने की भूरी भूरी प्रश्नांश की| कार्यक्रम  सभी स्कूलों की शिक्षाक ,अभिभावक एवं  छात्र छात्राओं ने बढ चढकर प्रतिभाग किया| खंडशिक्षा अधिकारी स्वराज तोमर ,हरे राम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ,आनंदमपी सेवा सदन की डॉ लक्ष्मी ,जिला सूचना अधिकारी पी.डी. तिवारी कि सक्रिया सहभागिता राही| कार्यक्रम संपूर्ण कंठ संचालन करते हुए संयोजक डॉ नरेश चौधरी, सभी प्रतिभागियां एवं  अतिथिगण तथा दर्शनों का धन्यवाद ग्यापन किया|

No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...