रुद्रपुर में सक्षम ने किया नेत्र दानी परिवारों को सम्मानित

सक्षम राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ललित आनन्द जी ने नेत्रदानी परिवारों को किया सम्मानित

     रूद्रपुर 2



सितंबर   नेत्रदानपखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक जन जागृति के साथ पूरे देश में मनाया जा रहा है। दिनांक 30 अगस्त 2023 को उधमसिंह नगर  जिले के सिटी क्लब रुद्रपुर में नेत्रदानी परिवारों को सम्मानित करने के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उत्तराखंड में इस कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री ललित आनन्द जी* ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने नेत्रदानी परिवारों के साथ विस्तृत अनुभव साझा किये एवम विस्तृत रूप से नेत्रदान के महत्व को समझाया ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ  ललित उप्रेती जी ने नेत्रदान के साथ ही देह दान के बारे में  विस्तार से लोगों को बताया एवम नेत्रदान के प्रति जन जागृति का आह्वान  किया । सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन उधमसिंह नगर सक्षम जिला अध्यक्ष श्री महेश पन्त जी ने किया l उन्होंने उन्होंने नेत्रदान के प्रति जन जागृति की आवश्यकता पर बल दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सक्षम प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में अच्छा संदेश जायेगा,और लोगों की रूचि नेत्रदान के प्रति बढ़ेगी ,जिसका समाज में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्यतः स्वर्गीय सरदार हाकिम चन्द, स्वर्गीय रघुनन्दन पन्त, स्वर्गीय वीरा जी , स्वर्गीय मदन लाल पसरीचा  आदि नेत्रदानियों के परिजनों श्री इन्द्रजीत सिंह, कार्तिकेय जी,प्रीतम जुनेजा जी ,दीपक पसरीचा जी, रोहित जी  आदि को सम्मानित किया गया। नेत्रदानी परिवारों के अलावा अनेक संभ्रांत लोगों व सक्षम कार्यकर्ताओं जिसमें मुख्य रूप से दीपा जोशी जी,नगर निगम पार्षद जी, उमा जोशी जी, संजय सिंह जी,आशा मुंजाल जी आदि दायित्वधारियों ने प्रमुख रूप से भाग लिया एवम् संकल्प लिया पूरे उत्तराखंड में नेत्रदान पखवाड़े के तहत समाज में व्यापक जनजागृति लाने का प्रयास करेंगे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्व0 ओम प्रकाश पुन्नी जी को जन्म शताब्दी पर दी गई श्रद्धांजलि

  स्वर्गीय ओम प्रकाश पुन्नी जी की सौ वी वर्षगांठ पर उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि। आपको बता दें उत्तराखंड ब्लाइंड स...