डेंगू पीड़ित गांवों का सांसद निशंक ने किया दौरा*
*कलियर, भगवानपुर विधानसभा के गांवों का किया दौरा*
*डेंगू पीड़ित परिवारों से मिलकर दिया मदद का पूरा भरोसा, अपने नेता को अपने बीच पाकर भावुक हुए लोग*
लक्सर 13 सितंबर ( पवन आर्य संवाददाता गोविंद कृपा लक्सर
)मौसम की मार और जगह जगह जलभराव होने से हरिद्वार जिले के कई गांव में डेंगू से प्रभावित हैं, कई जगह लोगों को डेंगू की वजह से जान भी गवानी पड़ी, पिछले 15 दिनों के भीतर डेंगू की वजह से कई मौत भी हुई, डेंगू के इस भीषण प्रकोप को देखते हुए आज हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कई गांवों का दौरा किया और राहत कार्यों की समीक्षा की , इस बीच वह कलियर के मेवड़ कलां गांव पहुंचे जहां हाल में ही डेंगू के कारण कई लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी, सांसद निशंक मृतकों के घर भी गए और उनके परिवार को सांत्वना दी, उन्होंने गांव में बने अस्थाई जॉच शिविर का दौरा किया और डॉक्टरों से पूरी जानकारी ली, सांसद निशंक ने कहा कि इस मौके पर किसी भी तरह की ढिलाई बर्दास्त नही की जाएगी, उन्होंने अधिकारियो को निर्देश दिया कि फॉगिंग और छिड़काव रोज होना चाहिए ।
मेडिकल टीम के मुताबिक गांव में तीन डेंगू रोगियों की पहचान हुई। परिजन उन्हें इलाज के लिए हरिद्वार ले गए हैं। मेडिकल टीम ने बताया कि गांव में कराए गए सर्वे में कई ग्रामीण वायरल की चपेट में पाए गए। गांव के अंकित, आराध्या ने डेंगू से अपनी जान भी गवाई, मेडिकल टीम ने गांवों का दौरा किया। उन्होंने सरपंचों की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक लेकर उन्हें बीमारी के प्रति जागरूक रहने तथा गांव में साफ सफाई पर पूरा ध्यान देेने की बात कही। डॉक्टरों ने बताया कि गांव में बीमारी पर हालांकि पूर्णतया काबू पा लिया गया है लेकिन एहतियात के तौर मेडिकल टीम अभी गांव में ही तैनात रहेगी। उन्होंने बताया कि कई गांवों में सर्वे कराया जा रहा है और कीटनाशक का छिड़काव व फोगिंग भी कराई जा रही है ।
इलाकेमें फैली डेंगू बीमारी के चलते हरिद्वार जिला अस्पताल पर 24 घंटे जांच सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस बीच सांसद निशंक ने अधिकारियो को निर्देशित किया है कि जब तक डेंगू का प्रकोप खत्म नहीं हो जाता वे मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।
डेंगू प्रभावित गांवों में पहुंचे सांसद निशंक ने ग्रामीणों से कहा है कि वे लोग सरकारी अस्पताल में ही जांच कराएं। क्योंकि सरकार ने अस्पतालों में सारी सुविधाएं मुहैया करा रखी हैं, और बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टरों से सलाह लें।
डेंगू और वायरल के बढ़ते प्रकोप के चलते बुधवार को भी मेडिकल टीम ने कई गांवों में घर - घर जाकर मरीजों की स्वास्थ्य जांच की। मेडिकल टीम ने घर - घर जाकर बुखार पीड़ितों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
वहीं इस दौरे पर सांसद निशंक ने मेवड़ कलां, दौलत पुर, छंग माजरा, ढाढा जलालपुर, और भी कई गांवों का निरीक्षण किया, इस मौके पर जनता ने उनका भरपूर स्वागत और अभिनंदन किया ।
No comments:
Post a Comment