गणपति महोत्सव में शामिल हुए डॉक्टर विशाल गर्ग

 कष्टों को दूर करते है विघ्न विनायक भगवान गणेश-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार, 22 सितम्बर ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) इंडस्ट्रियल


एरिया स्थित शिव बस्ती में छठा गणपति उत्सव धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी डा.विशाल गर्ग ने कहा कि कष्टों से मुक्ति पानी है तो भगवान गणेश का ध्यान और वंदन करें। विघ्न विनायक भगवान गणेश की पूजा आराधना करने से परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि धार्मिक क्रियाकलाप हिंदू संस्कृति को दर्शाने का सशक्त माध्यम हैं। युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति की और अग्रसर होना चाहिए। कुणाल सिंह ने कहा कि शिव बस्ती में प्रतिवर्ष गणपति महोत्सव उत्साह के साथ मनाया जाता है। जिसमें सभी परिवार भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर मंगल कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान गणेश की आराधना करने से मनुष्य के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। इस अवसर पर रोहित कुमार, रोहन मंडल, अभिषेक सोनकर, राहुल चैहान, विक्रम नाचीज आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाजसेवी प्रकाश चंद्र जोशी का रुड़की में हुआ सम्मान

* श्री सत्य साईं सेवा समिति रूड़की द्वारा सम्मानित*...  रूड़की  श्री सत्य साईं सेवा समिति रूड़की द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के नवनियुक्त प्रदेश...