आचार्यकुलम् मे हुआ प्रतियोगिताओं का आयोजन



आचार्यकुलम् संस्कृति व संस्कारों का श्रेष्ठतम् शिक्षण संस्थान: स्वामी रामदेव जी महाराज


संस्कृत व संस्कृति से प्राप्त संस्कारों से विद्यार्थियों का रूपांतरण किया जाता है - स्वामी जी


हरिद्वार, 28 सितम्बर ( संजय वर्मा) 


आवासीय शिक्षण संस्थान आचार्यकुलम् में आज ऋषि कुमार एवं ऋषि कुमारियों के उत्तराखंड संस्कृत अकादमी (उत्तराखंड सरकार) द्वारा आयोजित विभिन्न संस्कृत प्रतियोगिताओं में विद्यालय का ध्वजोत्तोलन करने पर अभिनन्दन किया गया।

उल्लेखंनीय है कि कनिष्ठ वर्ग की गीत व नृत्य प्रतियोगिता में आचार्यकुलम् प्रथम जबकि आशुभाषण व श्लोकोच्चारण में द्वितीय स्थान पर रहा। साथ ही वरिष्ठ वर्ग की गीत प्रतियोगिता में प्रथम व नृत्य प्रतियोगिता तृतीय स्थान पर रहा।

विद्यार्थियों की उपलब्धि पर पतंजलि योगपीठ के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रामदेव जी महाराज ने कहा कि आचार्यकुलम् के विद्यार्थियों में हमारे पूर्वज ऋषियों द्वारा स्थापित अर्वाचीन संस्कारों का आधान संस्कृत व संस्कृति के माध्यम से कराया जाता है। इन संस्कारों से पोषित नन्हें बच्चों का जीवन पूरी तरह रूपांतरित हो जाता है।

इस अवसर पर आचार्यकुलम् की उपाध्यक्षा आदरणीया डॉ. ऋतंभरा शास्त्री जी सहित प्राचार्या श्रीमती आराधना कौल जी ने विद्यार्थियों को शुभाशीष प्रदान किया। इस पावन अवसर पर स्वामी असंगदेव जी, स्वामी अर्जुनदेव जी सहित सभी आचार्यवृंद, कर्मचारीगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...