नेहरू युवा केंद्र ने मनु मंदिर स्कूल में मनाया हिंदी दिवस

 नेहरू युवा केंद्र ने मनु मंदिर स्कूल में मनाया हिंदी दिवस


 प्रगत भारत संस्था के सहयोग से नेहरू युवा केंद्र ने हिंदी दिवस पर मनु मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया हिंदी दिवस


निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन विजेताओं को वितरित किए पारितोषिक 


हरिद्वार 14 सितंबर ( संजय वर्मा )





हिंदी दिवस के अवसर पर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय की स्वायतशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से मनु मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया , जिसमें विद्यार्थियों ने भाषण एवं निबंध के माध्यम से हिंदी के महत्व और राष्ट्रीय एकता में हिंदी के योगदान पर विचार प्रकट किये । इस अवसर पर प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने के लिए बाल कल्याण समिति के पूर्व चेयरपर्सन विनोद कुमार शर्मा , समाजसेवी एवं गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है , साथ ही राजभाषा का भी दर्ज हिंदी को मिला हुआ है, उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता ,अखंडता को एक सूत्र में पिरोने का कार्य हिंदी करती है जो विश्व में सबसे अधिक बोली जाने और समझे जाने वाली भाषा है। उन्होंने अपने भाषण में जहां बच्चों को प्रोत्साहित किया वहीं हिंदी के मूर्धन्य विद्वानों ,लेखको भारतेंदु हरिश्चंद्र ,महादेवी वर्मा, मैथिलीशरण गुप्त ,सुभद्रा कुमारी चौहान , निराला आदि को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए हिंदी में उनके योगदान पर भी प्रकाश डाला । विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अशोक मानवी ने नेहरू युवा केंद्र का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस  प्रकार के कार्यक्रमों से जहां बच्चों में स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना उत्पन्न होती है वही बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा भी परिलक्षित होती है , उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए नेहरू युवा केंद्र की सहयोगी संस्था प्रगत भारत का भी आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की सहयोगी संस्था प्रगत भारत के अध्यक्ष सुदीप बनर्जी ने विद्यार्थियों से आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान आयोजित मेरी माटी , मेरा देश कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर प्रतिभा करने का आह्वान करते हुए कहा कि मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम अपने देश की संस्कृति ,सभ्यता ,वीरो, महापुरुषों ,शहीदों ,बलिदानियों को समर्पित कार्यक्रम में इसमें छात्र- छात्राएं उत्साह के साथ प्रतिभा करें । इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं से देश की एकता ,अखण्डता कायम रखने के लिए शपथ भी दिलवाई गई । प्रतियोगिता के अंत में विजयी छात्र, छात्राओं को पारितोषिक वितरित किए गए ,कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी संजय वर्मा एवं विद्यालय के शिक्षक प्रभात मिश्रा ने किया इस प्रतियोगिता में मनु मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल के साथ-साथ स्वामी विवेकानंद एकेडमी कांगड़ी के बच्चों ने भी निबंध और भाषण प्रतियोगिता में भाग लेकर पारितोषिक जीते । कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की ओर से पदम सिंह , कमल कुमार  सहित विद्यालय परिवार ने सहयोग प्रदान किया ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...