देसंविवि के रोवर रेंजर्स द्वारा हाइक का आयोजन
हरिद्वार 28 सितंबर ( अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) भारत स्काउट गाइड देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के रोवर रेंजर्स ने एक दिवसीय हाइक का आयोजन सम्पन्न हुआ। देव संस्कृति विश्वविद्यालय परिसर से चंडी देवी मंदिर तक की हाइक में 10 रोवर 20 रेंजर एवं 5 सदस्यीय स्टाफ के सदस्य शामिल रहे। रवाना से पूर्व स्काउट गाइड के समन्वयक श्री राम अवतार पाटीदार ने हाईक से संबंधित जानकारी दी।
हाइक के दौरान स्काउट गतिविधियों के द्वारा लोगों के बीच में पर्यावरण के प्रति जागरूकता संबंधी जानकारी दी। साथ ही स्वच्छता एवं नशा मुक्त भारत बनाने के लिए प्रेरित करते देते हुए अपनी हाइक यात्रा को पूर्ण किया। इस दौरान प्रकृति के सानिध्य में प्राकृतिक जीवन विद्या का अभ्यास किया। रोवर लीडर मंगलसिंह गढ़वाल, सूर्यनाथ यादव, अंकित तथा रेंजर लीडर गायत्री साहू के मार्गदर्शन में हाइक का आयोजन हुआ।
No comments:
Post a Comment