नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय अलीपुर में पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ की उपस्थिति में
धूमधाम से मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन
ज्वालापुर 17 सितम्बर ( निर्भय ) ज्वालापुर पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय अलीपुर पहुंच कर छात्रावास के बालको के संग भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया । इस अवसर पर राठौर ने छात्रों संग मोदी के चित्र के सामने केक काटा , और छात्रों को फल व फ्रूटी भी वितरित की । छात्रों में बहुत उत्साह दिखा और छात्रों ने मोदी के जीवन के बारे में भी जाना । वार्डन प्रवीण कपिल द्वारा अतिथियों का बुके देकर व फुल माला पहनाकर स्वागत किया गया । वार्डन द्वारा अतिथियों को छात्रावास व छात्रों के बारे में विस्तार से अवगत कराया । इस अवसर पर राजकुमार,भाजपा किसान मोर्चा के योगेश चौहान, मंडल अध्यक्ष अमित राज, भाजपा नेता चंदन चौहान, सुखबीर सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामवासी व छात्रावास स्टाफ से नितिन मल्होत्रा, लोकेश, संदीप, चंद्रकिरण, हरिओम, मुकेश, रुस्तम, अंकित, राजेश आदि उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment