हरिद्वार 15 सितंबर ( आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) की ओर से चार से 13 मई तक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी। सेकेंडरी ग्रुप (कक्षा नौ और दस) में डीपीएस रानीपुर की कक्षा नौ बी की छात्रा सुदीक्षा सिंह ने ट्राइवल रिवोल्ट एगेंस्ड ब्रिटिशर्स थीम पर शानदार चित्रकारी कर राष्ट्रीय स्तर पर चयनित आठ बच्चों में स्थान बनाया है। सुदीक्षा सिंह को आगे बढ़ाने में उनकी माता कवयित्री व प्रेरक
श्रीमती कंचन प्रभा गौतम का बड़ा योगदान रहा है। डीपीएस की कक्षा नौ की छात्रा सुदीक्षा सिंह ने खुद की मेहनत से अपनी कला को निखारा है, उसने अभी तक कहीं से कोई प्रशिक्षण हासिल नहीं लिया है। स्कूल की मुख्य अध्यापिका आरती बाटला और स्कूल के प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा ने सुदीक्षा सिंह को उसकी सफलता पर बधाई दी है। होनहार को स्कूल के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी शुभकामनाएं देते उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
No comments:
Post a Comment