*सक्षम जिला इकाई नैनीताल द्वारा श्रीमती हेमलता पंत जी को दी गई श्रद्धांजलि*
*हल्द्वानी* 10 सितंबर ( भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा हल्द्वानी ) बद्रिपुरा में एक *श्रद्धांजलि सभा* का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित अनेक *प्रांत पदाधिकारियों एवं जिला पदाधिकारियों द्वारा सक्षम के प्रांतीय अध्यक्ष आदरणीय श्री ललित पंत जी* की धर्मपत्नी *श्रीमती हेमलता पंत जी* को अश्रुपूरित भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। स्व0 हेमलता पंत को श्रद्धांजलि देते हुए भु
वन गुणवंत ने कहा कि *श्रीमती पंत* एक महान *शिक्षाविद्* होने के साथ-साथ *संवेदनशील और मिलनसार व्यक्तित्व* की प्रतिमूर्ति थी। उन्होंने *सिंचाई विभाग में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पद पर कार्यरत रहते हुए अपने पारिवारिक सदस्यों को उच्च कोटि की शिक्षा और संस्कार* देने के साथ- साथ *संपूर्ण समाज* में भी शिक्षा की एक विशेष अलख जगाई। उनका *समर्पण और त्याग* ही था कि, प्रांतीय अध्यक्ष *श्री पंत जी* हमेशा *दिव्यांगों और असहायों* को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के साथ-साथ उनके हितार्थ कार्य करते आ रहे हैं। *नेत्र कुंभ हरिद्वार* में भी *श्रीमती पंत जी* के अपने व्यक्तिगत योगदान और *पारिवारिक सामंजस्य* बनाने के कारण ही *श्री पंत जी* लगभग 6 महीने तक लगातार कार्य करते हुए नेत्र कुंभ को *ऐतिहासिक और अविस्मरणीय* बनाने में सफल रहे। उनके योगदान के कारण ही *श्री पंत जी* उत्तराखंड प्रांत में ही नहीं अपितु संपूर्ण भारत में दिव्यांगों के हितार्थ लगने वाले *शिविरों, अधिवेशनों* एवं सक्षम के समस्त *राष्ट्रीय कार्यक्रमों* में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करते रहते हैं।
आज इस दुख की घड़ी में उपस्थित *श्री पृथ्वी पाल सिंह रावत जी, श्री भुवन गुणवंत जी, श्री अरुण कुमार गुप्ता जी, श्री कैलाश पंत जी, श्रीमती लता पंत जोशी जी, श्रीमती जय श्री भंडारी जी, श्रीमती नीरा तिवारी जी, श्रीमती कंचन सक्सेना जी, श्रीमती पूर्णिमा गुणवंत जी, श्रीमती तारा पांडे जी, श्री विपिन बहुगुणा जी सहित हम सभी सक्षम कार्यकर्ता श्रीमती पंत जी* की पुण्य आत्मा की शांति के लिए *2 मिनट का मौन* रखकर उनको *विनम्र श्रद्धांजलि* देते हुवे *ईश्वर से प्रार्थना* करते हैं कि वह उनको अपने *चरणों में स्थान दें* और उनके पारिवारिक सदस्यों को इस कष्ट को सहने की *शक्ति दे।*
No comments:
Post a Comment