नॉर्दर्न इंडिया कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में मनाया गया शिक्षक दिवस
शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित की गई संगोष्ठी
हरिद्वार 5 सितंबर ( संजय वर्मा ) भारत के राष्ट्रपति शिक्षाविद डॉ राधाकृष्णन के जन्म दिवस , 'शिक्षक दिवस " के अवसर पर नॉर्दर्न इंडिया कॉलेज आफ एजुकेशन हरिद्वार में मनाया गया शिक्षक दिवस, इस अवसर पर जहां विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 अतुल कुमार शर्मा के संयोजन में संगोष्ठी का आयोजन हुआ वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और संस्थान के निदेशक हरित सिंह की गरिमामय उपस्थिति में कॉलेज के छात्र, छात्राओं ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्ण के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। आज का मुख्य आयोजन ' शिक्षक की भूमिका ' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन रहा जिस में कॉलेज के छात्र, छात्राओं ने विचार प्रकट किये। कॉलेज की छात्रा पलक वर्मा ने जहां राधा कृष्ण के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अपनी भावांजलि अर्पित की वहीं अन्य प्रतिभागियों ने भी शिक्षक की भूमिका विषय पर अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक ,शिक्षिकाएं एवं स्टाफ उपस्थित रहा । संजय कुमार,
सोनाली गहलोत एवं अंजलि चौहान ने भी संगोष्ठी में अपने विचार प्रकट किये। मनीष, हिमानी, गंगा, हिमांशु, पून, अंजलि, पलक आदि ने विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया ।
No comments:
Post a Comment