सक्षम सक्षम का देहरादून में होगा प्रांतीय अधिवेशन :- ललित पंत

 देहरादून में सक्षम का होगा प्रांतीय अधिवेशन 


9 अक्टूबर को देहरादून के टाउन हॉल में सक्षम का होगा प्रांतीय अधिवेशन 


अधिवेशन में दिव्यांगता के क्षेत्र में काम करने वाले विशिष्ट लोगों को किया जाएगा सम्मानित 


देहरादून 29 सितंबर ( संजय वर्मा


)  सक्षम का प्रांतीय अधिवेशन 9 अक्टूबर को देहरादून के नगर निगम टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा, उपरोक्त जानकारी सक्षम के प्रांत अध्यक्ष ललित पंत ने देते हुए बताया कि 9 अक्टूबर को सक्षम का प्रांतीय अधिवेशन देहरादून में आयोजित होने जा रहा है जिसमें प्रदेश के राजनेता ,सक्षम के राष्ट्रीय और प्रांतीय पदाधिकारी के साथ संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रतिभा करेंगे , साथ ही पूरे राज्य से सक्षम के विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्ष  आयाम  प्रकल्पों के पदाधिकारी  अधिवेशन में प्रतिभाग कर सक्षम के कार्यों पर विचार विमर्श उपलब्धियां एवं भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे । ललित पंत ने बताया कि प्रांतीय अधिवेशन में उत्तराखंड के प्रत्येक जिले से पांच दिव्यांग जनों को समाज सेवा ,खेल ,राजनीति एवं विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा साथ हीदिव्यांगो की की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी देंगे। उन्होंने बताया कि अधिवेशन का शुभारंभ सांकेतिक दिव्यांग जनों की रैली के साथ 9 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे देहरादून में होगा इसके पश्चात दो सत्रों में चलने वाले अधिवेशन का आए हुए अतिथि विशिष्ट अतिथि शुभारंभ करेंगे उन्होंने सक्षम के विभिन्न जिलों से आने वाले कार्यकर्ताओं से इस अधिवेशन को सफल बनाने का आह्वान किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...