नेहरू युवा केंद्र ने आयोजित किया मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

 हरिद्वार 12 सितंबर मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत नेहरू   युवा केंद्र हरिद्वार युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार व बहुउदय लोक सेवा संस्थान रावली महदूद हरिद्वार के द्वारा रावली महदूद , ब्रह्मपुरी, कृपाल नगर में आयोजित कार्यक्रम में अमृत कलश में मिट्टी एवं चावल को एकत्रित किया गया वह एक कलश यात्रा भी निकल गई। इस अभियान के अंतर्गत अमृत कलश में मिट्टी को  वीरों को नमन किया गया और चावल भी एकत्रित किए गए। अमृत वाटिका हेतु मे एकत्रित कर अमृत वाटिका के निर्माण में योगदान दिया गया। मनोज कुमार पाल अध्यक्ष बहुउदय लोक सेवा संस्थान ने बताया की मिट्टी व चावल को एकत्रित कर अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा जिससे देश की अखंडता को बनाए रखें। इस अभियान में मनोज कुमार पाल, हर्षित पाल ,रोहन करनाल, निखिल, प्रियांशु ,हर्ष पाल , हर्ष मौर्य, शिवा ,पूनम ,गुनगुन आदि ने अपनी सहभागिता निभाई


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...