स्वर्गीय हेमलता पंत को सक्षम हरिद्वार ने दी श्रद्धांजलि



 सक्षम हरिद्वार ने स्वर्गीय हेमलता पंत को दी भावभीनी श्रद्धांजलि 


सक्षम के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय ललित पंत जी की जीवन संगिनी थी श्रीमती हेमलता पंत



हरिद्वार 8 सितंबर ( संजय वर्मा  )


सक्षम उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्री ललित पंत जी की धर्मपत्नी श्रीमती हेमलता पंत जी का 3 सितंबर को निधन हो गया था सक्षम परिवार हरिद्वार ने आज समाजसेवी ,सहृदय ,सरलता की मूर्ति हेमलता पंत जी को श्रद्धांजलि देने के लिए आर्य नगर चौक स्थित संघ कार्यालय पर एक शोक सभा का आयोजन सक्षम के जिला अध्यक्ष भाई संदीप अरोड़ा जी के द्वारा किया गया जिसमें सक्षम हरिद्वार के संरक्षक विनोद शर्मा जी ने श्रीमती हेमलता पंत को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनके आकस्मिक निधन से सक्षम परिवार को एक अपूर्णिय क्षति हुई है हम उनके परिवार को यह असीम दुख सहने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर श्रीमती हेमलता पंत को अपने चरणों में  स्थान दे और उनके परिवार को यह असीम दुख सहने की शक्ति दे इस अवसर पर सक्षम के जिला अध्यक्ष संदीप अरोड़ा , जिला सचिव मानसी मिश्रा, सदस्य संजय वर्मा ,जिला उपाध्यक्ष श्रीमती उमंग सहित सक्षम परिवार हरिद्वार ने श्रीमती स्वर्गीय हेम लता पंत  जी के प्रति अपनी  भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें  श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजली अर्पित की।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...