हरिद्वार 17 सितंबर ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )
भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री की दीर्घायु हेतु गंगा घाट हर की पौड़ी हरिद्वार पर हवन पूजन एवं गंगा आरती की गई इस अवसर पर देवभूमि के अनेक साधु संतों महामंडलेश्वर ललितानंद गिरि, राम मुनि महाराज,अरुण दास महाराज,रघुवीर दास महाराज के साथ पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक,नगर विधायक मदन कौशिक,रानीपुर विद्यायक आदेश चौहान ,राष्ट्रीय महामंत्री महिला मोर्चा दीप्ति रावत ,राजीव शर्मा,अमरीष गर्ग एवं पदाधिकारी ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर डॉक्टर निशंक ने कहा कि जिस प्रकार एक साधक से लेकर प्रधान सेवक के सफर में मां भारती की सेवा के कर्तव्य पथ पर चलते हुए राष्ट्र को नित नई ऊंचाइयों पर ले जाने का जो कार्य प्रधानमंत्री द्वारा किया जा रहा है वह अत्यंत प्रशंसनीय है प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति एवं कूटनीति से वैश्विक स्तर पर जिस प्रकार देश का मस्तक ऊंचा उठा है उससे हर भारतीय अपने आप में गौरवान्वित महसूस कर रहा है देश में चारों ओर विकास की गंगा बह चली है आपके द्वारा गरीब कल्याण को लेकर हर दिशा में काम किया जा रहा है l
G20 की आयोजन से आज देश का मान पूरी दुनिया में बढ़ा है आज हर देशवासी इस पल का साक्षी बनकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है आज देश विश्व गुरु बनने की और अग्रसर है मोदी के विजन से आज भारत चांद पर पहुंच चुका है और सूर्य की दूरी को नाप रहा है मोदी के संकल्प से देश के सुदूर क्षेत्रों में सरकार की नीतियों का लाभ पहुंच रहा है आपके कुशल नेतृत्व में बुजुर्ग ,गरीब, किसान ,शोषित, वंचित, खिलाड़ियों, महिलाओं,आदिवासी भाई बहनों का सशक्तिकरण सुनिश्चित हो रहा है वही भारत बुनियादी ढांचे के विकास के साथ-साथ आर्थिक व सामाजिक विकास में विकसित देशों की बराबरी कर रहा है।
देश एवं देवभूमि उत्तराखंड का विकास आपके कुशल नेतृत्व में इसी प्रकार होता रहे ऐसा हम मां गंगा से प्रार्थना करते हैं हम सब आपको जन्म दिवस पर अपनी शुभ मंगलकामनाएं प्रेषित करते हैं।
इस अवसर पर जिला महामंत्री आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि, विकास तिवारी, जितेंद्र चौधरी ,आभा शर्मा, मनोज शर्मा, मनोज गर्ग, नेत्रपाल चौहान, उज्ज्वल पंडित ,नकली राम सैनी, मंडल अध्यक्ष तरुण नायर, राजेश शर्मा, हीरा सिंह बिष्ट, अरविंद अग्रवाल, कैलाश भंडारी ,प्रीति गुप्ता ,कामिनी सडाना, रेनू शर्मा, गोमती मिश्रा, प्रमिला गुप्ता, पुष्पा पाल, सतीश कुमार भूषण सिंह, राजन मेहता, वीरेंद्र कुमार, संजय कुमार, राजीव भट्ट, बलकेश राजोरिया, मनोज पारलिया, विशाल गर्ग, नमन गोस्वामी, प्रिंस लोहट, अरुण आर्य, संजीव पुंडीर, मनोज गौतम, विक्की आडवाणी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment