हरिद्वार के शिक्षकों ने ऋषिकेश में किया पेंशन यात्रा का स्वागत




ऋषिकेश 15 सितंबर ( निर्भय ) जनपद हरिद्वार के प्राथमिक शिक्षकों ने ऋषिकेश में पहुँचकर किया पेंशन रथ यात्रा का भव्य स्वागत। सरकार से की पुरानी पेंशन बहाली की मांग। 


अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली पुरानी पेंशन बहाली के लिए पूरे देश मे चार दिशाओं से अलग अलग पेंशन रथ यात्रा निकाल रहा है। यात्रा के माध्यम से जहां एक और देश भर के शिक्षको को नई पेंशन योजना की कमियों को बता उन्हें पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन में प्रतिभाग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। वही पेंशन रथ यात्रा के माध्यम से विभिन्न राज्यों से गुजरते हुए केंद्र व राज्य सरकारो से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जा रही है। सरकार को चेताया जा रहा है वह पुरानी पेंशन को बाहर करें अन्यथा की स्थिति में शिक्षक कोई कठोर निर्णय लेने के लिए बाध्य होंगे।


जम्मू कश्मीर से चली यह पेंशन रथ  यात्रा पंजाब, हिमाचल होते हुए  उत्तराखंड ऋषिकेश पहुंची। जहाँ उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ हरिद्वार के जिला अध्यक्ष मुकेश चौहान के नेतृत्व में जनपद के सैकड़ो शिक्षकों ने पेंशन यात्रा का नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ रामचंद्र डबास, प्राथमिक शिक्षक संघ दिल्ली के सचिव दीपक पंत, प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के महामंत्री तरुण सुहाग, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हिमाचल के संजय पीसी और संजीत रोहिल्ला का भव्य स्वागत किया। 


पेंशन रथ यात्रा में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षा संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौहान, राज्य समन्वयक लक्ष्मीकांत भी शामिल रहे। जिनका भी स्वागत जनपद हरिद्वार के शिक्षको द्वारा किया गया। 


जनपद हरिद्वार से अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे अशोक चौहान ने भी यात्रा में शामिल हुए समस्त पदाधिकारियों का स्वागत किया। 


जनपद हरिद्वार से यात्रा का भव्य स्वागत करने वालो में हरिद्वार के जिला महामंत्री जितेंद्र चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष राजवीर सिंह, अरुण कुमार, सुशील सैनी, मनमोहन शर्मा, पंकज विश्नोई, सत्येंद्र कुमार, राव तौहीद अली, वीरेंद्र कुमार, अशोक चौहान, परमवीर सिंह, अरविंद कुमार, संजय चौहान, अंजेश कुमार, मांगेराम, कुबेर दत्त शर्मा, विपिन सकलानी आदि अनेकों शिक्षक शामिल रहें।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...