एयरटेल को पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने दी चेतावनी

 लाइन डालने में मानकों का पालन करे एयरटेल : अनिरूद्ध भाटी

एयरटेल कम्पनी द्वारा डाली जा रही लाइन की खुदाई में बीएसएनएल की फाइबर लाइन व विद्युत विभाग की एलटी लाईन हुई क्षतिग्रस्त

ललतारौ पुल से काली कमली धर्मशाला तक विद्युत आपूर्ति रही बाधित, इण्टरनेट व टेलीफोन सेवा भी प्रभावित

हरिद्वार, 15 सितम्बर ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )


एयरटेल कम्पनी द्वारा डाली जा रही अपनी लाईन की खुदाई में ललतारौ पुल बाल्मीकि चौक पर बीएसएनएल की फाइबर लाईन व विद्युत विभाग की एलटी लाईन क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके चलते ललतारौ पुल से काली कमली धर्मशाला तक दुकानों व घरों की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई। सूचना मिलने पर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी, क्षेत्रीय पार्षद विनीत जौली, शिव गंगा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अरूण राघव, व्यापारी नेता राकेश खन्ना ने मौके पर पहुंचकर एयरटेल के प्रभारी अधिकारी राजीव शर्मा से वार्ता की। भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि एयरटेल कम्पनी को सड़क की खुदाई कर लाईन डालने में मानकों का पालन करना चाहिए तथा विद्युत विभाग, बीएसएनएल, जल विभाग से समन्वय बनाकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एयरटेल की कम्पनी की लापरवाही से क्षेत्र के निवासियों व व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

क्षेत्रीय पार्षद विनीत जौली ने कहा कि एयरटेल कम्पनी की लापरवाही के चलते क्षेत्र की सैकड़ों दुकानों की बिजली गुल हो गई है साथ ही क्षेत्र में इंटरनेट व टेलीफोन सेवा भी ठप्प हो गई है। कम्पनी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। शिव गंगा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अरूण प्रकाश राघव ने कहा कि प्रातः 7 बजे से क्षेत्र की सभी दुकानों की बिजली नहीं आ रही है, साथ ही इंटरनेट सेवा भी ठप्प हो गई है। एयरटेल के अधिकारी सूचना मिलने पर एयरटेल के अधिकारी राजीव शर्मा से वार्ता कर विद्युत विभाग व बीएसएनएल की टीम को मौके पर बुलाकर एयरटेल की टीम के साथ लाईनों की मरम्मत का कार्य प्रारम्भ किया गया। सायंकाल तक विद्युत आपूर्ति बहाल हो पाई।

इस मौके पर क्षेत्रीय व्यापारी नेता नवीन सेंस, फूल सिंह, प्रतीक शर्मा, प्रभात गुप्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...