*4s बाजार में किया इंडिया वन एटीएम का उद्घाटन*
बहादराबाद 23 सितंबर ( निर्भय ) सलेमपुर चौक स्थित 4s बाजार बिल्डिंग में इंडिया वन एटीएम का जयंत चौहान, सदस्य जिला पंचायत व मा0 नरेश चौहान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। एटीएम लगाने वाली प्रसिद्ध कंपनी इंडिया वन एटीएम ने उत्तराखंड के क्षेत्रवासियों को एटीएम की सुविधा देने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है। इंडिया वन के भारतवर्ष में 12000 से भी अधिक एटीएम पहले से ही चल रहे हैं।
सिडकुल इंडस्ट्रियल एरिया, सलेमपुर महदूद, रोशनाबाद, हेतमपुर के क्षेत्रवासियों को सुविधा देने के लिए इंडिया वन कंपनी ने अपना नया एटीएम सलेमपुर चौक स्थित 4s बाजार बिल्डिंग में लगाया
मुख्य अतिथि श्री जयन्त चौहान ने कहा कि हर समय हर मोड़ पर लोगों को नगद राशि की जरूरत पड़ती है। इसलिए अब लोगों को सलेमपुर चौक पर एटीएम लग जाने पर काफी राहत मिलेगी। क्षेत्र में एटीएम का संचालन हो जाने पर खुशी की बात है। एटीएम की सुविधा क्षेत्र के लोगों के लिये एक उपहार की तरह हैं।
4s बाजार के स्वामी सार्थक चौहान ने कहा कि शहर में निरंतर एटीएम से कैश निकालने में हो रही परेशानियों से निजात पाने हेतु एक अथक प्रयास हरिद्वार क्षेत्र में इंडिया वन एटीएम के द्वारा किया गया एटीएम की संख्या बढ़ने से आम नागरिकों को पैसा निकालने में विलम्ब संबंधी होने वाली परेशानियों से काफी हद तक निजात मिलेगी।
क्षेत्रीय प्रमुख इंडिया वन श्री पंकज कृष्णा ने कहा कि इंडिया वन एटीएम लगने से आए दिन कैश न मिलने वाली समस्या का समाधान होगा, और आने वाले दिनों में सर्वे के अनुसार जरूरत वाले क्षेत्रों में भी नए एटीएम लगाए जाएंगे ,ताकि क्षेत्रवासियों को हमेशा समय के अनुसार कैश मिलता रहे
एटीएम के उद्घाटन के अवसर पर डॉ. राघवेंद्र चौहान, प्राचार्य राजकमल कॉलेज, डॉ.अमरीश चौहान, मा0 श्री विरल प्रताप, यादवेंद्र शरण, मनीष चौहान क्लस्टर प्रमुख शैलेश सिंह, गिरीश गोयल (जोनल अधिकारी), अजय कुमार, एवं विनीत कुमार सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment