नेशनल बिल्डर्स एवार्ड से शिक्षको किया गया सम्मानित

 समाज निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका-डा.विशाल गर्ग




हरिद्वार, 5 सितम्बर। शिक्षक दिवस पर कनखल स्थित एमडी पब्लिक स्कूल में नेशन बिल्डर अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने कहा कि समाज का निर्माण करने में शिक्षकों की अहम भूमिका हैै। उन्होंने कहा कि देश के पूर्व राष्ट्रपति डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक आदर्श शिक्षक थे। उनके जन्म दिवस को ही शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। सभी को डा.सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। मुख्य अतिथि श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि इस प्रकार कार्यक्रमों से छात्रों को महान विभूतियों के जीवन से परिचित होने का अवसर मिलता है। प्रधानाचार्या आशा शर्मा, प्रबंधक शक्ति वर्धन और कार्यक्रम संयोजक अमित शर्मा अमिट ने सभी अतिथीयों का स्वागत किया। कार्यक्रम में आचार्य पं मनोज त्रिपाठी (धर्म व ज्योतिष), तुलसी राम लखेड़ा (संस्कृत), रविंद्र शर्मा (उड़ान क्लासेज), डा.कल्पना अग्रवाल व डा.अमित अग्रवाल (दंत चिकित्सा), डा.अरविंद श्रीवास्तव (विधि), सुनील मान सिंह (लेखन व फोटोग्राफी), विनोद कुमार चमोली (संगीत), जसपाल सिंह राणा (भाषा), अरूण भारतीय (विद्यालयी शिक्षा),  रंजना शर्मा (विद्यालयी शिक्षा), डा.प्रिया आहूजा (योग), राकेश बंसल (दूरस्थ शिक्षा), दीपशिखा शर्मा (आईटी), अर्चना सक्सेना, गंगा प्रसाद कोठारी आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व सभासद दिनेश जोशी विशिष्ट अतिथि, पार्षद प्रमेंद्र गिल, विकास प्रधान, मिनी पुरी, प्रदेश मंत्री भाजपा महिला मोर्चा रीता चमोली, इं.गोविंद मिश्रा, शालिनी जेटली, प्रीति, आशा, रीना, नीलम, ऋतु, डिंपल आदि सहित छात्र छात्राएं शिवानी, आकाश, ओम, संतोष, अनु, आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...