ओबीसी समाज को एकजुट कर रहा है भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष का मंडल प्रवास कार्यक्रम :-अनीता वर्मा

 ओबीसी समाज को जोड़ने का कार्य कर रहा है  भाजपा ओबीसी मोर्चे के  प्रदेश अध्यक्ष का मंडल प्रवास अभियान 

हरिद्वार 24 सितंबर भाजपा ओबीसी मार्चे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी जी का जनपद हरिद्वार मंडल प्रवास कार्यक्रम जहां कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार कर रहा है वही ओबीसी समाज को जोड़ने का कार्य भी कर रहा है । रानीपुर विधानसभा में विधायक आदेश चौहान ने राकेश गिरी जी का स्वागत करते हुए उपरोक्त शब्द कहे उन्होंने कहा कि भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी जी एक कुशल संगठन करता है जिनकी कार्यशैली हम विगत कई वर्षों से देख रहे हैं जनपद हरिद्वार में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का मंडल प्रवास कार्यक्रम सप्त ऋषि मंडल से प्रारंभ हुआ जहां पर मंडल अध्यक्ष तरूण नैय्यर, ने मंडल पदाधिकारी के साथ राकेश गिरी जी का स्वागत किया ,इसके पश्चात मध्य हरिद्वार और फिर कनखल मंडल में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी जी एवं जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार जी सहित जिला एवं प्रदेश के पदाधिकारी का स्वागत किया गया । इस तरह यह काफिला ज्वालापुर विधानसभा के दोनों मंडलों से होता हुआ शेष अभियान के  लिए गतिमान है । अपने कार्यक्रमों के दौरान  प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी जी ने कहा कि भाजपा ओबीसी मोर्चा ओबीसी समाज का प्रतिनिधित्व करता है और इस अभियान  का उद्देश्य समाज में अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है उन्होंने कहा कि जनपद हरिद्वार ओबीसी समाज बाहुल्य क्षेत्र है इसके विकास के लिए भाजपा की पुष्कर धामी सरकार संकल्पबद्ध है । उन्होंने वर्तमान परिपेक्ष में केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा ओबीसी समाज के उत्थान के लिए किये जा रहे कार्यों की चर्चा करते हुए समाज के समस्त लोगों को आश्वस्त किया कि भाजपा में ही ओबीसी समाज का कल्याण निहित है । भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ने आगामी कार्यक्रमों के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि मंडल प्रवास कार्यक्रमों का समापन हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में होगा ।





No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...